Spread the love

पकड़े प्रतिष्ठित प्रतिष्ठान मंगल सेल्स के मोबाइल, कारोबारियों में मचा हड़कंप

 

हल्द्वानी,नैनीताल – आज कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत द्वारा नैनीताल रोड कोऑपरेटिव बैंक तिराहे के पास स्कूटी पर बड़ी संख्या में मोबाइल ले जा रहे दो लोगों को पूछताछ के लिए अपने पास बुला लिया। जहां पर उनके द्वारा मोबाइल की खरीदारी से जुड़े जीएसटी के पेपर चेक किये गए। शहर में जीएसटी चोरी को लेकर कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत बेहद सख्त नजर आ रहे हैं। जीएसटी चोरी पर इससे पहले भी उनके द्वारा कार्रवाई की जा चुकी है। और गड़बड़ी का अन्देशा होने पर आज एक बार फिर से मोबाइल की जीएसटी से जुड़े कागजात को चेक किया जा रहा है। उन्होंने कहा जीएसटी चोरी को किसी भी कीमत और बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस दौरान मोबाइल ले जा रहे व्यक्तियों ने बताया कि यह मोबाइल फोन हल्द्वानी के प्रतिष्ठित प्रतिष्ठान मंगल सेल्स आवास विकास के हैं। उनके द्वारा बताई गयी बातो से सहमत न होने पर कमिश्नर दीपक रावत जब्त मोबाइल फ़ोन को अपने कैंप ऑफिस ले गए और जीएसटी के अधिकारियों द्वारा मोबाइल के जीएसटी सम्बन्धित कागजात को चेक कराया जा रहा है।

 


Spread the love