Spread the love

मेघालय हनीमून मर्डर केस: इंदौर के राजा की हत्या की पुष्टि, पत्नी सोनम लापता, SIT जांच में जुटी

इंदौर/शिलांग। इंदौर से हनीमून के लिए मेघालय गए नवविवाहित दंपत्ति के मामले ने दिल दहला देने वाला मोड़ ले लिया है। पूर्वी खासी हिल्स जिले के चेरापूंजी (सोहरा) क्षेत्र में पति राजा रघुवंशी की बेरहमी से हत्या की पुष्टि हुई है, जबकि उनकी पत्नी सोनम अब भी लापता है। इस सनसनीखेज मामले ने पर्यटकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

मेघालय पुलिस के अनुसार, राजा रघुवंशी का शव 2 जून को चेरापूंजी के वेई रोडॉंना झरने के पास लगभग 100 फीट गहरी खाई से बरामद हुआ। शव की पहचान राजा के दाहिने हाथ पर बने ‘राजा टैटू’ और कलाई पर पहनी गई स्मार्टवॉच से की गई।

पुलिस ने घटनास्थल से एक महिला की सफेद शर्ट, दवा की पट्टी, एक टूटी मोबाइल स्क्रीन, और हथियार के रूप में इस्तेमाल किया गया ‘दाओ’ (पारंपरिक धारदार हथियार) बरामद किया है।

पूर्वी खासी हिल्स के पुलिस अधीक्षक विवेक सिएम ने मंगलवार को बताया, “यह स्पष्ट रूप से हत्या का मामला है। दाओ नया था और विशेष रूप से इस वारदात के लिए खरीदा गया था।” पुलिस ने हत्या और सबूत मिटाने की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है और विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया गया है, जिसकी अगुवाई एसपी (सिटी) हर्बर्ट खारकागोर कर रहे हैं।

राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी अब भी लापता हैं। उनकी तलाश के लिए NDRF, SDRF और एडवेंचर माउंटेनियरिंग टीमों की मदद ली जा रही है। हालाँकि, क्षेत्र में भारी बारिश, भूस्खलन और बाढ़ के कारण तलाशी अभियान में बाधा आई। 30 मई को अभियान को अस्थायी रूप से रोकना पड़ा था।

राजा के भाई सचिन रघुवंशी ने इंदौर में मीडिया से बात करते हुए मामले की CBI जांच की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि “राजा की अंगूठियां, चेन और पर्स गायब हैं, यह लूट और हत्या का स्पष्ट मामला है।” सचिन ने सेना से सर्च ऑपरेशन में सहयोग की मांग करते हुए स्थानीय गाइड, होटल कर्मचारी और स्कूटर किराए पर देने वालों की भूमिका पर भी सवाल उठाए।

राजा और सोनम 22 मई को किराए के स्कूटर पर मावतखियात गांव पहुंचे थे और वहां से ‘लिविंग रूट ब्रिज’ देखने के लिए 3000 सीढ़ियां उतरकर नोपियाट गांव तक गए थे। दोनों एक होमस्टे में रात रुके और 23 मई की सुबह रवाना हुए। उसी दिन के कुछ घंटों बाद से उनका कोई पता नहीं चला।

24 मई को इनका स्कूटर शिलांग-सोहरा मार्ग पर एक कैफे के पास लावारिस हालत में मिला, जिसके बाद खोजबीन शुरू हुई। 11 दिन बाद, 2 जून को राजा का शव बरामद हुआ।

राजा का शव शिलांग के NEIGRIHMS अस्पताल भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चलेगा कि हत्या पहले की गई या खाई में गिराने के बाद। रिपोर्ट से यह भी स्पष्ट होगा कि मौत के पीछे क्या तरीका अपनाया गया।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और सांसद शंकर लालवानी ने घटना पर गहरा शोक जताते हुए मेघालय सरकार से पीड़िता की तत्काल तलाश और सख्त जांच की मांग की है। मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने भी व्यक्तिगत रूप से सर्च ऑपरेशन की निगरानी करने की बात कही है।


Spread the love