नाबालिग छात्र ने ताऊ के खाते से निकाले दो लाख, कार खरीदकर हुआ फरार; पिथौरागढ़ से हुआ बरामद
मुखानी थाना पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए जल्द की तलाश, साइबर धोखाधड़ी और लापता होने के मामले में जांच जारी
हल्द्वानी। मुखानी थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां 12वीं कक्षा में पढ़ने वाला एक नाबालिग छात्र ताऊ के खाते से दो लाख रुपये निकालकर पुरानी कार खरीदने के बाद फरार हो गया। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्परता दिखाई और छात्र को पिथौरागढ़ जिले से कार समेत सकुशल बरामद कर लिया।
जानकारी के अनुसार, नाबालिग छात्र हल्द्वानी में अपने सेवानिवृत्त फौजी ताऊ के घर में रहकर निजी स्कूल में पढ़ाई कर रहा था। कार चलाने का शौक रखने वाले छात्र ने तकनीकी सूझबूझ का गलत इस्तेमाल करते हुए स्कैनर और अन्य ऑनलाइन तरीकों से ताऊ के बैंक खाते से करीब दो लाख रुपये किसी अन्य खाते में ट्रांसफर कर दिए। इस पैसे से छात्र ने एक पुरानी कार खरीद ली, जिसे उसने न तो अपने नाम दर्ज कराया और न ही कभी घर के पास खड़ा किया।
कुछ दिन बाद जब ताऊ ने बैंक जाकर पासबुक अपडेट कराई, तब खाते से रुपये गायब होने की जानकारी सामने आई। इस बीच छात्र को भी आभास हो गया कि उसकी करतूत सामने आ चुकी है, और 15 जुलाई को वह कार समेत घर से लापता हो गया।
परिजनों ने तुरंत इसकी सूचना मुखानी थाने में दी। थानाध्यक्ष दिनेश जोशी ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई और एक टीम को छात्र की तलाश में अल्मोड़ा होते हुए पिथौरागढ़ भेजा गया। पुलिस ने रास्ते में लगे कई सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और शुक्रवार को पिथौरागढ़ के थल चौकी क्षेत्र से छात्र को उसकी कार समेत बरामद कर लिया।
फिलहाल छात्र से पूछताछ की जा रही है। पुलिस को शक है कि संभवतः किसी व्यक्ति ने छात्र को बहला-फुसलाकर इस पूरे घटनाक्रम में शामिल किया हो। पूरे मामले की जांच जारी है और सभी पहलुओं पर बारीकी से नजर रखी जा रही है।
पुलिस का बयान: “छात्र के गायब होते ही हम तुरंत सक्रिय हुए। तकनीकी विश्लेषण और मैदानी स्तर पर कार्रवाई करते हुए छात्र को कार सहित बरामद किया गया है।”
— एसओ दिनेश जोशी, थानाध्यक्ष मुखानी
