Spread the love

“बदमाशों ने दिनदहाड़े खड़ी कार का शीशा तोड़कर कारोबारी के आठ लाख रुपये लूटे, पुलिस जांच में जुटी”

हल्द्वानी। मंगलवार को बदमाशों ने रुद्रपुर के नैनीताल हाईवे पर दिनदहाड़े एक कारोबारी की कार का शीशा तोड़कर आठ लाख रुपये की नगदी लूट ली। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया है और सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध बाइक सवार युवकों को कार का शीशा तोड़ते हुए देखा गया है। पुलिस आरोपियों की पहचान करने में जुटी है।

बत्रा कॉलोनी निवासी विपिन त्यागी, जो श्री राम मार्केट में सिडकुल की कंपनियों को उपकरण सप्लाई करने का काम करते हैं, ने बताया कि मंगलवार को उनके परिचित दंपति ने उन्हें कुछ काम के लिए रकम देने के लिए आवास विकास स्थित एक बैंक के पास बुलाया था। सुबह साढ़े 11 बजे दंपति ने आठ लाख रुपये नगदी बैंक से निकाल कर उन्हें दे दी।

विपिन ने बैग में नगदी रखकर उसे कार के चालक की सीट के नीचे रख दिया और फिर हाईवे के किनारे अपनी कार पार्क करके एयरटेल ऑफिस में कुछ काम से गए। करीब 15 मिनट बाद जब वह वापस लौटे, तो कार का चालक की तरफ का शीशा टूटा हुआ था और बैग गायब था।

विपिन ने शक जताया कि बदमाशों ने उन्हें बैंक से पीछा किया होगा और मौका पाकर घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित से पूछताछ की। एसएसआई नवीन बुधानी ने बताया कि मामले की जांच जारी है।

सीओ निहारिका तोमर भी मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक टीम को बुलाकर कार से फिंगरप्रिंट और अन्य साक्ष्य जुटाए। घटना के बाद, हाईवे पर कारोबारी के परिजन और कुछ लोग एकत्र हो गए, जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। ट्रैफिक पुलिस और सीपीयू कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर यातायात को सुचारू किया।


Spread the love