Spread the love

बनभूलपुरा क्षेत्र से मोटर चोर गिरफ्तार, चोरी का सामान बरामद

हल्द्वानी: श्री प्रहलाद नारायण मीणा एसएसपी नैनीताल द्वारा जनपद में अपराधों की रोकथाम करने तथा पंजीकृत अभियोगों का त्वरित अनावरण कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी तथा संपत्ति बरामदगी कराए जाने के सख्त निर्देश दिए गए हैं।

जिस आदेश के क्रम में श्री प्रकाश चंद्र, एसपी सिटी हल्द्वानी तथा श्री नितिन लोहनी सीओ हल्द्वानी के पर्यवेक्षण तथा श्री नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष बनभूलपुरा के नेतृत्व मे थाना बनभूलपुरा पुलिस टीम द्वारा 01 शातिर चोर को चोरी के समान के साथ गिरफ्तार किया गया।

पुलिस कार्यवाही–दि0- 03/08/24 को वादी मुकदमा श्री वसीम पुत्र श्री रहीस निवासी पप्पू का बगीचा, हल्द्वानी थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल द्वारा थाना बनभूलपुरा पर आकर तहरीर दी गई कि उसके घर से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोबाइल फोन व पानी की मोटर चोरी की गई है। जिस संबन्ध मे थाना बनभूलपुरा पर FIRNO-159/2024 U/S 305( A) भारतीय न्याय संहिता बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

जिसमे दिनांक 04.08.2024 को पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त अभियोग मे अभि0 की तलाश/पतारसी सुरागरसी करते हुऐ मुखविर खास की सूचना पर चोरी में संलिप्त अभि0 मकसूद S/O मौ0 मंसूर निवासी इन्द्रानगर कब्रिस्तान गेट न0 04 वार्ड न0 31 थाना वनभूलपुरा जिला नैनीताल उम्र- 30 वर्ष को आवला गेट चौकी से लगभग 01 किमी गौलापुल की तरफ बस स्टोप के पीछे थाना बनभूलपुरा क्षेत्र से चोरी का मोबाइल फोन एम आई कम्पनी व एक पानी की मोटर POLAR कम्पनी के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामदगी के आधार पर अभियोग मे धारा 317(2) BNS की बढोत्तरी की गयी है ।


Spread the love