Spread the love

मुखानी पुलिस ने शातिर चोर को पकड़ा, लड़कियों के कपड़े पहनकर करता था चोरी

हल्द्वानी: मुखानी पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है, जो लड़कियों के कपड़े पहनकर घरों में घुसकर चोरी करता था। आरोपी ने हाल ही में एक घर से लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवरात चोरी किए थे। पुलिस के लिए आरोपी का तरीका बेहद चौंकाने वाला था, क्योंकि वह चोरी के बाद घरों में “माफी वाला स्लोगन” भी लिखकर छोड़ जाता था।

पुलिस के मुताबिक, दीपेंद्र चंद्र पांडे ने 15 नवंबर 2024 को पुलिस को शिकायत दी थी कि वह अपनी पत्नी के साथ श्राद्ध पर द्वाराहाट गए थे। घर लौटने पर उन्होंने देखा कि घर का मुख्य गेट ताला लगा था, लेकिन अंदर के कमरों के ताले टूटे हुए थे और सामान बिखरा पड़ा था। सोने-चांदी के जेवर गायब थे। सीसीटीवी में आरोपी का नकाबपोश चेहरा दिखाई दिया, जिसके बाद पुलिस ने तफ्तीश शुरू की और आरोपी की पहचान कुसुमखेड़ा निवासी राजकुमार राठौर के रूप में की।

पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर 4.80 लाख रुपये के जेवरात बरामद किए। जानकारी के अनुसार, आरोपी चोरी करने के बाद मुंह ढककर खेतों के रास्ते भाग गया था, जिससे उसकी पहचान में दिक्कत हुई थी। यह आरोपी इससे पहले भी एक घर में लड़कियों का सूट पहनकर चोरी कर चुका था और जब उसे कुछ नहीं मिला था, तो उसने वहां “माफी वाला स्लोगन” लिखकर भाग गया था। पुलिस ने सीसीटीवी और मुखबिर की जानकारी के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया।

आरोपी राजकुमार शातिर प्रवृत्ति का है और पहले भी कई चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुका है। पुलिस ने उसे उसके ही चाल से पहचानकर गिरफ्तार किया है।


Spread the love