Spread the love

मुखानी पुलिस ने डायल 112 का गलत उपयोग कर झूठी सूचना देने वाले के विरुद्ध की कार्यवाही

दिनांक 03/01/2025 को थाना मुखानी क्षेत्र में एक व्यक्ति ने डायल 112 पर सूचना दी कि एक अज्ञात व्यक्ति गाड़ी से उन पर फायरिंग कर रहा है। सूचना मिलते ही एसएसपी श्री प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा संबंधित थाना प्रभारी को तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।

थानाध्यक्ष मुखानी श्री विजय मेहता के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच की। पुलिस ने CCTV फुटेज और स्थानीय पूछताछ के आधार पर पाया कि सूचना पूरी तरह से झूठी थी। आरोपित व्यक्ति सौरभ बिष्ट ने नशे की हालत में जानबूझकर झूठी जानकारी दी थी। इसके बाद सौरभ बिष्ट, निवासी बच्ची नगर कटघरिया के खिलाफ 81 पुलिस एक्ट के तहत कानूनी कार्यवाही की गई।

सौरभ बिष्ट ने अपनी झूठी सूचना के लिए माफी मांगी और भविष्य में इस प्रकार के कृत्य करने पर कठोर कार्यवाही की चेतावनी दी गई।

नैनीताल पुलिस ने सभी नागरिकों से अपील की है कि झूठी सूचनाएं देना कानूनन अपराध है, और इस प्रकार के मामलों में सख्त कार्यवाही की जाएगी।


Spread the love