ऊधमसिंहनगर लालपुर में ओडिशा से आई इंटर्नशिप युवती की हत्या, आरोपी मकान मालिक का बेटा गिरफ्तारऊधमसिंहनगर लालपुर में ओडिशा से आई इंटर्नशिप युवती की हत्या, आरोपी मकान मालिक का बेटा गिरफ्तार
Spread the love

ओडिशा से इंटर्नशिप के लिए आई युवती की हत्या, ऊधमसिंहनगर में मकान मालिक का बेटा गिरफ्तार

ऊधमसिंहनगर। उत्तराखंड के ऊधमसिंहनगर जिले के लालपुर क्षेत्र में ओडिशा की एक 23 वर्षीय युवती की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। युवती यहां एक फैक्ट्री में इंटर्नशिप कर रही थी। पुलिस के अनुसार, दुष्कर्म के प्रयास में असफल होने पर आरोपी मकान मालिक के बेटे ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और शव को बड़ौर नदी में फेंक दिया। पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि मृतका मूल रूप से बिहार निवासी थी और हाल ही में जेकेपुर, रायगढ़ (ओडिशा) में रह रही थी। वह छह माह पहले लालपुर की एक फैक्ट्री में इंटर्नशिप के लिए आई थी और कामेश्वर सिंह नामक व्यक्ति के मकान में किराए पर रह रही थी।

👉 यह भी पढ़ें:

हल्द्वानी की बड़ी खबर: धनन्जय गिरी पर धोखाधड़ी का केस

इंटर्नशिप पूरी करने के बाद कमरे पर लौटी थी युवती

मंगलवार को इंटर्नशिप पूरी करने के बाद युवती प्रमाणपत्र और दस्तावेज लेने दोपहर करीब ढाई बजे अपने कमरे पर लौटी थी। शाम तक जब उससे संपर्क नहीं हुआ तो नोएडा निवासी ममेरे भाई ने फोन किया, लेकिन मोबाइल बंद मिला। शक होने पर वह दोस्तों के साथ लालपुर पहुंचा और युवती के बारे में पूछताछ की।

लालपुर श्मशान घाट के पीछे बड़ौर नदी
लालपुर श्मशान घाट के पीछे बड़ौर नदी

👉 यह भी पढ़ें:

मल्लीताल में युवती को बहला-फुसलाकर भगाने का मामला

सीसीटीवी फुटेज ने खोला राज, आरोपी ने गला दबाकर की हत्या

स्थानीय पड़ोसियों के सीसीटीवी फुटेज की जांच करने पर मंगलवार रात करीब 12 बजे मकान मालिक का बेटा अमित सिंह एक अन्य युवक के साथ बाइक पर चादर में लिपटी भारी वस्तु ले जाता हुआ दिखा। इस आधार पर परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी और अमित तथा उसके भाई सुमित पर हत्या का आरोप लगाया।

एसपी सिटी उत्तम सिंह नेगी ने बताया कि आरोपी अमित को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में उसने कबूल किया कि दुष्कर्म के प्रयास में विरोध करने पर उसने युवती की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को लालपुर श्मशान घाट के पीछे बड़ौर नदी में फेंक दिया। पुलिस ने शव बरामद कर लिया है और आरोपी के भाई की तलाश जारी है।

घटना के बाद इलाके में भारी आक्रोश है। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


Spread the love