Spread the love

नैनीताल(बड़ी खबर) एक और घूसखोरी विजिलेंस की गिरफ्त में

चौराहे पर पकड़ा गया रिश्वत लेते आरटीओ प्रशासनिक अधिकारी

हल्द्वानी। हल्द्वानी देवलचौड़ चौराहे में विजिलेंस की टीम ने रिश्वत लेने वाले पर कड़ी कार्रवाई की है। जिसके तहत शिकायतकर्ता ने सतर्कता के टोल फ्री हेल्प लाइन नंबर 1064 पर शिकायत अंकित करायी गयी कि उसके द्वारा थाना हल्द्वानी से नीलामी में एक मोटर साईकिल ली थी। जब वह रूद्रपुर गाड़ी अपने नाम ट्रांसफर करने पंहुचा तो गाड़ी की आर०सी० कागजातों को ट्रान्सफर करने के लिये आरटीओ कार्यालय रूद्रपुर के प्रशासनिक अधिकारी द्वारा आरसी बनाने के एवज में 4000/- रूपये की मांग जा की गयी। शिकायतकर्ता रिश्वत नहीं देना चाहता था और प्रशासनिक अधिकारी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई चाहता था।

सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर हल्द्वानी द्वारा गोपनीय जांच के बाद शिकायत सही पाये जाने पर तत्काल ट्रैप टीम का गठन किया गया। विजिलेंस टीम ने नियमानुसार कार्यवाही करते हुये शिकायतकर्ता ने मंगलवार शाम को प्रशासनिक अधिकारी भाष्करानन्द जोशी पुत्र भैरव दत्त जोशी निवासी-फैज-3 डहरिया मुखानी, हल्द्वानी जनपद नैनीताल को देवलचौड़ चौराहे पर बुलाया गया। भाष्करानंद शाम छह बजे बाइक की आरसी लेकर देवलचौड़ चौराहे पर पहुंच गया। यहां विजिलेंस की टीम पहले से डेरा डाले बैठी थी। जैसे ही प्रशासनिक अधिकारी ने रिश्वत लेकर आरसी दी तभी विजिलेंस की टीम ने उसे दबोच लिया। से 4000/- रूपये (चार हजार रूपये) की रिश्वत लेते हुये देवलचौड़ चौराहा हल्द्वानी से रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।


Spread the love