नैनीताल के मुख्य कोषाधिकारी और अकाउंटेंट 1.20 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
नैनीताल, 9 मई 2025:नैनीताल जिले के मुख्य कोषाधिकारी दिनेश कुमार राणा और उनके अधीनस्थ अकाउंटेंट बसन्त कुमार जोशी को सतर्कता विभाग (विजिलेंस) ने ₹1,20,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई एक सरकारी कर्मचारी की शिकायत के आधार पर की गई।
शिकायतकर्ता के अनुसार, वह माननीय न्यायालय नैनीताल में कार्यरत है और उसे तथा उसके पाँच अन्य साथियों को एसीपी (एश्योर्ड करियर प्रोग्रेशन) का लाभ मिलना था। इस प्रक्रिया के तहत तीन सदस्यों की एक कमेटी गठित की गई, जिसमें वरिष्ठ कोषाधिकारी नैनीताल भी सदस्य थे। दो सदस्यों द्वारा हस्ताक्षर किए जा चुके थे, लेकिन मुख्य कोषाधिकारी दिनेश कुमार राणा हस्ताक्षर करने से इनकार कर रहे थे।
जब शिकायतकर्ता ने जानकारी ली तो उनके कार्यालय में नियुक्त अकाउंटेंट बसन्त कुमार जोशी ने संपर्क कर बताया कि सीटीओ (मुख्य कोषाधिकारी) साहब कह रहे हैं कि छह कर्मचारियों को मिलने वाले 5-6 लाख रुपये के एरियर में से प्रत्येक को ₹50,000 देना होगा। अंततः शिकायतकर्ता से ₹1,20,000 की मांग कर हस्ताक्षर की बात तय हुई।
सतर्कता अधिष्ठान हल्द्वानी द्वारा मामले की प्रारंभिक जांच के बाद इसे सत्य पाया गया, जिसके बाद पुलिस उपाधीक्षक सतर्कता के निर्देशन में निरीक्षक के नेतृत्व में ट्रैप टीम का गठन किया गया। टीम ने 9 मई को मुख्य कोषाधिकारी कार्यालय, नैनीताल में छापेमारी कर दोनों आरोपियों को शिकायतकर्ता से रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
इस मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।
सतर्कता अधिष्ठान के निदेशक डॉ. वी. मुरूगेशन ने ट्रैप टीम को उनकी तत्परता के लिए नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान में सहभागी बनें और सतर्कता विभाग की हेल्पलाइन नंबर 1064 या WhatsApp नंबर 9456592300 पर संपर्क कर शिकायत दर्ज करें।
