उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन में करोड़ों के घोटाले का मामला: नैनीताल हाईकोर्ट ने BCCI को जारी किया नोटिस
नैनीताल — उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन (UCA) में करोड़ों रुपये के घोटाले के मामले में नैनीताल हाईकोर्ट ने कड़ा रुख अपनाते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। यह कार्रवाई देहरादून निवासी संजय रावत द्वारा दायर जनहित याचिका के आधार पर की गई।
याचिकाकर्ता संजय रावत ने आरोप लगाया है कि उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन न तो पारदर्शिता के साथ काम कर रही है और न ही सरकारी फंड का उचित उपयोग किया गया है। उन्होंने दावा किया कि खिलाड़ियों के लिए राज्य सरकार की ओर से मिले फंड का दुरुपयोग किया गया और खिलाड़ियों को बुनियादी सुविधाओं से वंचित रखा गया।
रावत ने याचिका में यह भी उल्लेख किया कि एसोसिएशन ने फंड का ऑडिट बाहरी चार्टर्ड अकाउंटेंट से करवाया, जो प्रक्रिया की पारदर्शिता पर सवाल खड़े करता है। उन्होंने कोर्ट से मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है।
चौंकाने वाली बात यह है कि ऑडिट रिपोर्ट के अनुसार, एसोसिएशन ने खिलाड़ियों को दिए गए भोजन में भारी घोटाला किया। रिपोर्ट में बताया गया कि केवल केले पर 35 लाख रुपये का बिल बनाया गया। इसके अलावा, कैंपिंग और खान-पान संबंधी खर्चों को भी बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया गया, जिससे अनुमानित रूप से लगभग 12 करोड़ रुपये के गबन की बात सामने आई है।
इस मामले पर 9 सितंबर को हुई पिछली सुनवाई में न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी ने BCCI को नोटिस जारी कर अपना पक्ष रखने को कहा है। अब इस याचिका पर अगली सुनवाई शुक्रवार, 13 सितंबर को होनी तय है।