Spread the love

नैनीताल- रिजॉर्ट संचालक को पर्यटक ने मारी गोली

युवक को गंभीर हालात में एसटीएच किया भर्ती

शुक्रवार देर रात हुआ था विवाद  तीन अज्ञात पर्यटकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

कार ओवरटेक करने को लेकर हुयी बहस

 

नैनीताल में थर्टी फर्स्ट जश्न से पहले ही मारपीट का मामला सामने आया है। इस दौरान मारपीट का ऐसा मामला सामने आया है, जहाँ पर्यटकों और व्यवसाइयो के बीच विवाद सामने आया है। मामला नैनीताल के घटगढ़ का है, जहां वाहन ओवरटेक करने को लेकर पर्यटकों और रिसॉर्ट संचालक में विवाद मारपीट तक पहुंच गया। इस दौरान पर्यटकों ने रिवाल्वर से गोली चला दी, जिसमें रिसॉर्ट संचालक घायल हुआ है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अरविंद शुक्रवार रात बारह बजे कालाढूंगी से लौट रहे थे तभी एक कार बार-बार बीच सड़क पर ब्रेक लगाकर रोकी जा रही थी।  नैनीताल के घटगढ़ क्षेत्र में गाड़ी ओवरटेक करने को लेकर हरियाणा से आए पर्यटकों व स्थानीय रिसॉर्ट संचालक के बीच विवाद हो गया। विवाद बढ़ा तो दोनों पक्षों में मारपीट हो गई  तभी एक पर्यटक ने पिस्टल से गोली चला दी। गोली रिजॉर्ट संचालक के पैर में लग गई  जिससे वह घायल हो गया। हल्द्वानी में उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने तीन अज्ञात पर्यटकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार शुक्रवार की रात साढ़े बारह बजे सूचना मिली कि घायल युवक को गंभीर हालात में एसटीएच किया गया पुलिस को सूचना मिली कि विस्लिंग वुड्स रिजॉर्ट के पास हुए विवाद में गोलियां चल गई हैं। मंगोली और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। जिसमे रिजॉर्ट संचालक अरविंद कुमार के पैर में गोली लगी थी। वह और एक अन्य युवक धर्मप्रकाश चोटिल पड़े थे। अरविंद कुमार को 108 की मदद से सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी पहुंचाया, जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। एसपी क्राइम जगदीश चंद्रा ने बताया शनिवार दोपहर में रिजॉर्ट संचालक अरविंद कुमार के भाई आदित्य कुमार ने कोतवाली में तहरीर दी। इसके आधार पर तीन लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।


Spread the love