Spread the love

कुत्ते के भौंकने पर बौखलाया पड़ोसी, महिला को मारी गोली – हालत गंभीर

सितारगंज/पीलीभीत। ग्राम पहाड़ी उकरौली में रविवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। कुत्ते के भौंकने से नाराज़ पड़ोसी ने तमंचे से फायरिंग कर दी। इस हमले में एक महिला के पेट में गोली लग गई, जिसे गंभीर हालत में हल्द्वानी रेफर किया गया है। वहीं, महिला का पति बाल-बाल बच गया। पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दीपक पुत्र सत्यवीर, निवासी सरदार नगर, जहानाबाद (पीलीभीत) ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह वर्तमान में ग्राम पहाड़ी उकरौली में रह रहा है। उसके मौसा धरमवीर और मौसी शांति देवी का पड़ोसी जगपाल वर्मा से कुत्तों को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। दोनों पक्षों ने कुत्ते पाल रखे हैं। कुछ समय पूर्व जगपाल ने कथित तौर पर धरमवीर के कुत्ते को ईंट मारकर घायल कर दिया था। तभी से धरमवीर का कुत्ता आए दिन जगपाल पर भौंकता था।

दीपक के अनुसार, रविवार सुबह करीब 9:30 बजे जब कुत्ता फिर से भौंकने लगा तो जगपाल और उसकी पत्नी धनदेई आगबबूला हो उठे और मौसा-मौसी के घर पहुंचकर गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर जगपाल ने तमंचा निकालकर फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान एक गोली शांति देवी के पेट में जा लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। आरोपी ने धरमवीर पर भी एक के बाद एक कई गोलियां चलाईं, लेकिन वह किसी तरह बच निकले।

गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, तो आरोपी मौके से फरार हो गया। घायल महिला को पहले सितारगंज के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें गंभीर हालत में हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया।

एसएसआई विक्रम सिंह धामी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर आरोपी जगपाल वर्मा के खिलाफ जानलेवा हमले की धारा में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी मूल रूप से ग्राम जगतपुर, कुलडिया, जिला बरेली का निवासी है।


Spread the love