Spread the love

प्रॉपर्टी विवाद के चलते भतीजे ने चाकू मार कर दी चाची की हत्या

हल्द्वानी: हल्द्वानी में प्रॉपर्टी विवाद के चलते गौरव गुप्ता नाम युवक ने अपनी सगी चाची के ऊपर चाकू से हमला कर दिया जिसमें महिला की दर्दनाक मौत हो गई है,नवाबी रोड के कुल्यालपुर क्षेत्र में कुसुम गुप्ता नाम की महिला पर आरोपी भतीजे ने अपनी चाची के ऊपर चाकुओं से हमला कर दिया जिसमें महिला गंभीर रूप से घायल हो गई और उसे इलाज के लिए हल्द्वानी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई है।

सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर आरोपी के पिता ने बताया कि उसके तीन बेटे हैं, उन्हें बराबर-बराबर की दुकान और कमरे दिए हैं। दो लड़कों शादीशुदा है जबकि सबसे छोटे बेटे गौरव की शादी नहीं हुई है। निचले तल हत्यारोपी गौरव को दिया गया है लेकिन वह बटवारे से खुश नहीं था और पिता से मकान में और हिस्सा मांग रहा था। इसे लेकर अक्सर घर में विवाद होता था। भाइयों के बीच विवाद होने पर कुसुम को मध्यस्थता के लिए बुलाया जाता था लेकिन कुसुम के मध्यस्थता करने से गौरव नाराज था।

करीब पांच दिन पहले भी  भाइयों के बीच हिस्से को लेकर विवाद हुआ तो कुसुम और कालीचरण ने मध्यस्थता कराई लेकिन विवाद काफी बढ़ गया था। और गौरव गुस्सा होकर घर से चला गया। तीन दिन से वह घर नहीं आया था सोमवार को अचानक लौटा तो चाची की जान ले ली। एसपी क्राइम हरबंश सिंह ने कहा इस मामले में आरोपी भतीजे गौरव गुप्ता की तलाश में पुलिस की टीम के द्वारा दबिश दी जा रही है जिसे जल्द पकड़ लिया जाएगा।


Spread the love