नैनीताल पुलिस का नशे पर वार: चोरगलिया पुलिस ने नशे के तस्कर को किया गिरफ्तार, 146 पाउच अवैध शराब बरामद
नैनीताल – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा नशे के खिलाफ अभियान को और तेज करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके तहत थाना चोरगलिया पुलिस ने एक बड़े नशे के तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
दिनांक 23 मार्च 2025 को थाना चोरगलिया थानाध्यक्ष श्री राजेश जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जगतपुर ग्राम के पास जंगल की दीवार के किनारे पथरीले मार्ग पर छापेमारी की। इस दौरान अभियुक्त सतनाम सिंह (35 वर्ष), पुत्र सुच्चा सिंह, निवासी धोराडाम नजीबाबाद, सूर्य नगर नंबर 5 थाना किच्छा, उधम सिंह नगर को 146 पाउच अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त के खिलाफ थाना चोरगलिया में आबकारी अधिनियम की धारा 60(1) के तहत मुकदमा एफआईआर नंबर 17/25 पंजीकृत किया गया है। पुलिस ने शराब की बरामदगी के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
यह कार्रवाई पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है, जिसे पुलिस प्रमुख की कड़ी निगरानी में और तेज किया गया है। पुलिस विभाग ने नशे के तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रखने का आश्वासन दिया है।
