एम्स ऋषिकेश में कुख्यात गैंगस्टर विनय त्यागी की मौत, कोर्ट पेशी के दौरान लगी थी गोली
एम्स ऋषिकेश में भर्ती कुख्यात गैंगस्टर विनय त्यागी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बुधवार को लक्सर कोर्ट में पेशी के दौरान बदमाशों की फायरिंग में गंभीर रूप से घायल होने के बाद उसे एम्स रेफर किया गया था, जहां आईसीयू में वेंटिलेटर पर उसका इलाज चल रहा था।
डॉक्टरों के मुताबिक, विनय त्यागी की गर्दन और हाथ में गोली लगी थी। ऑपरेशन कर गोलियां निकाल दी गई थीं, लेकिन गोली लगने से उसकी आंतें क्षतिग्रस्त हो गई थीं। हालत लगातार नाजुक बनी रहने के कारण उसे वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मुजफ्फरनगर के गांव खाईखेड़ी निवासी हिस्ट्रीशीटर विनय त्यागी को 1 अक्टूबर को देहरादून पुलिस ने लाखों की नकदी और जेवर चोरी के मामले में गिरफ्तार किया था। हरिद्वार में पहले से दर्ज मामलों के चलते 12 दिसंबर को उसे रुड़की कारागार शिफ्ट किया गया था।
बुधवार को पुलिस टीम उसे पेशी के लिए लक्सर कोर्ट ले जा रही थी। टाटा सुमो वाहन में छह पुलिसकर्मी उसके साथ सवार थे। लक्सर रेलवे ओवरब्रिज पर जाम के दौरान बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने पुलिस वाहन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे।
पुलिस ने इस मामले में सनी यादव उर्फ शेरा और अजय को खानपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी काशीपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
पुलिस के अनुसार, विनय त्यागी मेरठ का हिस्ट्रीशीटर था और कुख्यात सुनील राठी गैंग से जुड़ा हुआ था। उसके खिलाफ रुड़की और लक्सर में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज थे। इसके अलावा विनय और उसकी पत्नी के खिलाफ लक्सर थाने में एक करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला भी दर्ज था, जिसकी पेशी के दौरान यह हमला हुआ।
घटना के बाद पुलिस सुरक्षा व्यवस्था और कोर्ट पेशियों के दौरान कैदियों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
