Spread the love

चक्कू गैंग बना क्षेत्र के लिए दहशत

मुनस्यारी पिथौरागढ़ पहाड़ों में भी शहरों की तर्ज पर अब गैंग बनना शुरू हो चुके है। ऐसा ही एक गैंग के तीन सदस्यों को मुनस्यारी पिथौरागढ़ पुलिस ने पकड़ा है। यह चक्कू गैंग के नाम से जाने जाते थे, इस गैंग का खौफ पूरे क्षेत्र में था लोग इस गैंग से परेशान थे। इस गैंग का एक सदस्य पहले ही पकड़ा जा चुका है।

एसपी लोकेश्वर सिंह ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि छह दिसंबर को खड़क सिंह निवासी भटकूड़ा ने मुनस्यारी थाने में तहरीर दी कि पांच दिसंबर को रात करीब 10 बजे लवराज सिंह चिराल, महेश पंवार और सौरभ पांगती ने उनके साथ मारपीट की और मोबाइल छीनने और जान से मारने की कोशिश की किसी तरह वह वहा से जान बचाकर भागे। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया।

आरोपियों तक पहुंचने के लिए पुलिस ने जब जांच की तो पता चला कि आरोपी अपराधी प्रवृति के है और क्षेत्र में कई बार लड़ाई-झगड़ा मारपीट करने पर इनके खिलाफ धारा 151 सीआरपीसी में कार्रवाई हो चुकी है। क्षेत्र के लोग इन्हें चक्कू गैंग के नाम से जानते थे। जिसके बाद पुलिस ने महेश पंवार उम्र 19 वर्ष निवासी रामकोट मुनस्यारी, लवराज सिंह चिराल निवासी चौना मुनस्यारी, सौरभ पांगती उम्र 23 वर्ष निवासी मुनस्यारी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इनका एक साथी उमेश जोशी पहले ही एक व्यापारी के सिर पर हमला करने के आरोप में धारा-307 में जेल में बंद है।


Spread the love