Spread the love

एटीएम कार्ड में पिन लिख देने से लग गया एक लाख का चूना

सीसीटीवी की मदद से बरेली निवासी युवक को पुलिस ने लिया गिरफ्त में,

हल्द्वानी : एटीएम से एक लाख रुपये निकालने वाले आरोपी को पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर आरोपी को जेल भेज दिया है।

तीन जून को चन्द्रन सिंह बिष्ट पुत्र गणेश सिंह बिष्ट निवासी सिमायल गंगोलीहाट थाना बेरीनाग जिला पिथौरागढ़ हाल निवासी एकता बिहार भगवानपुर रोड मुखानी जिला नैनीताल थाने में तहरीर दी कि दिनांक 28/05/24 हल्द्वानी से अपने किराये के घर एकता बिहार भगवानपुर रोड आते समय अज्ञात चोर द्वारा पर्स जिसमें 600 रू0 नगद, पैन कार्ड ATM कार्ड व आधार कार्ड चोरी कर लेने व ATM से 100000 रू० निकाल लिए गये हैं।

थानाध्यक्ष पंकज जोशी ने बताया कि आरोपी जहांगीर निवासी बिहारमल इज्जतनगर बरेली को पुलिस ने प्राइमरी स्कूल भगवानपुर से गिरफ्तार कर लिया। जहांगीर से पैन कार्ड, आधार कार्ड और एक लाख रुपये नकद भी बरामद हुए हैं। पुलिस के मुताबिक चंदन ने अपने एटीएम में पिन भी लिखा था। इससे चोर ने बैंक अकाउंट खाली कर दिया। सीओ नितिन लोहनी ने लोगों से अपील की है कि वह एटीएम कार्ड में अपना पिन नंबर न लिखें।


Spread the love