Spread the love

पैनोरा रोड बागेश्वर से अवैध शराब के साथ युवक गिरफ्तार, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

संवाददाता सीमा खेतवाल

बागेश्वर, 27 अप्रैल 2025 — जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी और बिक्री पर रोकथाम हेतु बागेश्वर पुलिस द्वारा लगातार सख्त अभियान चलाए जा रहे हैं। पुलिस अधीक्षक श्री चन्द्रशेखर घोडके के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी श्री अजय लाल साह के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के तहत थाना कपकोट पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।

आज थाना कपकोट पुलिस ने पैनोरा रोड कपकोट के पास चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को दो पेटी (कुल 48 अद्धे) अवैध देशी शराब गुलाब मार्का के साथ गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपी की पहचान तनुज गढ़िया उर्फ तारा पुत्र आनंद सिंह, निवासी ग्राम लिली, थाना कपकोट, उम्र 20 वर्ष के रूप में हुई है।

इस मामले में थाना कपकोट में अभियुक्त के विरुद्ध एफआईआर संख्या 17/2025 के तहत धारा 60 आबकारी अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।

बागेश्वर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी एवं नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ इस तरह की सघन चेकिंग और कार्रवाई भविष्य में भी लगातार जारी रहेंगी।


Spread the love