बनभूलपुरा हिंसा में नहीं मरा प्रकाश, सिपाही,पत्नी, साले और उसके दोस्त संग मिलकर की थी हत्या
हल्द्वानी। बनभूलपुरा हिंसा के दूसरे दिन गोली लगने से मृत मिले विहार निवासी युवक प्रकाश की मौत हादसा नहीं, यल्कि सुनियोजित हत्या थी। अवैध संबंधों के कारण प्रकाश की हत्या हुई थी और पुलिस के ही एक सिपाही ने अपनी पत्नी, साले और साले के दोस्त की मदद से प्रकाश की हत्या की थी। पुलिस ने हत्या के आरोपी पुलिसकर्मी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसकी पत्नी और अन्य आरोपी अभी फरार हैं। मृतक की शिनाख्त बिहार के छिने गांव भोजपुर सिन्हा निवासी 25 वर्षीय प्रकाश कुमार के रूप में हुई थी। पूछताछ के दौरान वीरेंद्र ने अपना जुर्म कबूल कर लिया और उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयोग किए गए अवैध पिस्टल और चार जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं।घटना को शाजिस देने वालो में जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है-
- वीरेंद्र सिंह पुत्र स्व. रघुनाथ सिंह निवासी ग्राम आलावृद्धि पोस्ट ऑफिस नौगवांनाथ थाना खटीमा
- प्रियंका पत्नी बीरेंद्र निवासी ग्राम आलावृद्धि नौगवांनाथ थाना खटीमा
- सूरज वाईन पुत्र पवित्र बाईन निवासी शक्तिफार्म नं-1, बैकुंठनगर, सितारगंज
- प्रेम सिंह पुत्र स्व. शरविशंकर सिंह निवासी ढौराडाम थाना किच्छा
- नईम खान उर्फ बबलू पुत्र स्व. नसीम खान निवासी उजाला नगर, हल्द्वानी।
