Spread the love

रामनगर पुलिस का नशे के खिलाफ बड़ा एक्शन, 15,000 लीटर लहन और 4 भट्टियां की गईं नष्ट

मा0 मुख्यमन्त्री महोदय उत्तराखण्ड द्वारा उत्तराखण्ड राज्य में चलाये गए “Drug Free Devbhoomi” मिशन अभियान के अन्तर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रहलाद मीणा के निर्देश पर सभी थाना प्रभारी द्वारा लगातार अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है।

इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी रामनगर श्री सुमित पांडेय के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर श्री अरुण सैनी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा तुमड़िया डाम क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों /अवैध शराब का निर्माण करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम द्वारा दि0 09.04.25 को दौरानै चैकिंग तुमड़िया डाम के टापुओ व किनारो पर अवैध रूप से लगायी गयी 04 अदद भट्टियो को नष्ट करते हुए मौके पर लगभग 15,000 लीटर लहन को नष्ट किया गया। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।


Spread the love