सनसनीखेज वारदात: माँ ने नहीं दिये नशे के लिए पैसे तो बेटे ने गला दबाकर कर दी मां की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
दन्या (नैनोली), 9 दिसंबर: शनिवार देर शाम दन्या के नैनोली क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां एक महिला अपने घर में मृत पाई गई। पुलिस को सूचना मिली कि गोपुली देवी (62) पत्नी लीलाधर भट्ट का शव घर में पड़ा हुआ है। पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और जांच शुरू की। पूछताछ में मृतका के पति लीलाधर भट्ट ने अपने बेटे गोकुल भट्ट (35) पर आरोप लगाया कि उसने अपनी मां की गला दबाकर हत्या कर दी।
लीलाधर ने बताया कि उनका बेटा गोकुल नशे का आदी है और पैसों की मांग को लेकर अक्सर परिवार के साथ झगड़ा करता था। शुक्रवार को भी पैसों के लेकर गोकुल और गोपुली देवी के बीच तीखा विवाद हुआ, जिसके बाद गोकुल ने मां की हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी फरार हो गया।
गोकुल चार बेटों में तीसरे नंबर का है और घर में ही रहता था। गोकुल का बड़ा भाई शादीशुदा है और अपने परिवार के साथ दिल्ली में वहां रहता है। दूसरा बेटा हिमाचल प्रदेश में काम करता है, जबकि चौथा बेटा चंडीगढ़ में किसी कंपनी में काम करता है। गोकुल, जो कि घर में ही रहता था, नशे का आदी था और अक्सर पैसों के लिए अपने माता-पिता से झगड़ता रहता था।
मामला उस समय सामने आया जब नैनोली गांव निवासी लीलाधर भट्ट ने अपने पुत्र के खिलाफ दन्या थाने में तहरीर दी। पुलिस ने तुरंत मामले की गंभीरता को देखते हुए अभियुक्त के विरुद्ध धारा 103(1) BNS के तहत मामला दर्ज कर कर्रवाई शुरू की। अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए जगह जगह दबिश दी गयी। रविवार को पुलिस ने दन्या अल्मोड़ा रोड से हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया।
