सोशल मीडिया बन रहा है जुर्म का आधार,
हल्द्वानी निवासी युवक पर दुष्कर्म और गर्भपात का आरोप
माता-पिता, जीजा सहित दो और लोगों के खिलाफ मुकदमा
रामपुर/हल्द्वानी। हल्द्वानी के युवक पर दुष्कर्म का आरोप, शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए जाने के बाद गर्भवती होने की दशा में जबरन गर्भपात कराये जाने सम्बन्धी मुकदमा स्वार थाने में एक युवती ने दर्ज कराया है साथ ही 5 परिजनों पर मारपीट का आरोप लगाया है।
पुलिस को दी तहरीर में युवती द्वारा कहा गया कि उसकी पहचान फेसबुक के माध्यम से निवासी निखिल सिंह निवासी गली नंबर 3 सरगम सिनेमा रामपुर रोड हल्द्वानी नैनीताल से हुई धीरे-धीरे दोस्ती कर युवक द्वारा उसको प्रेमजाल में फंसा लिया। इसके बाद शादी का झांसा देकर बार-बार शारीरिक संबंध बनाए, जिससे वह गर्भवती हो गई। बाद में उसका जबरन गर्भपात करा दिया। बाद में शादी के लिए कहने पर निखिल मुकरने लगा। युवती ने बताया कि जब मामले की जानकारी जब निखिल के माता-पिता और जीजा को दी तो उन्होंने शादी के लिए कुछ समय मांगा।
युवती का आरोप है कि 23 जनवरी 2024 को जब वह घर में अकेली थी निखिल उसके घर आया। घर पर ही निखिल ने उसके साथ दुष्कर्म किया और मारपीट की। अगले दिन उसे निखिल घुमाने के लिए कह कर अपने साथ नैनीताल के भीमताल स्थित एक होटल लेकर पहुंचा जहां उसके माता-पिता और जीजा समेत दो अज्ञात पहले से मौजूद थे। वहा उसके साथ सभी ने मारपीट की और धमकी दी की वह निखिल का पीछा छोड़ दे।
एसपी के आदेश पर स्वार पुलिस ने आरोपी युवक के पिता गोविंद सिंह, माता इंद्र सिंह और जीजा रोहित कुमार व दो अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। कोतवाल संदीप त्यागी ने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।