Spread the love

शादी से पहले सास के साथ फरार हुआ दामाद, नकदी और गहनों समेत गायब – परिवार में मचा हड़कंप

Untitled design – 1

अलीगढ़ : उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने सभी को हैरत में डाल दिया है। यहां एक युवती का होने वाला दूल्हा उसकी मां के साथ शादी से पहले ही फरार हो गया। मामला मडराक थाना क्षेत्र के मनोहरपुर कायस्थ गांव का है, जहां लड़की की शादी की तैयारियां जोरों पर थीं। शादी 16 अप्रैल को तय थी और परिजन उत्साहपूर्वक सभी इंतजाम कर चुके थे, लेकिन यह खुशी जल्द ही एक बड़े सदमे में बदल गई।

जानकारी के मुताबिक, पीड़ित जितेंद्र कुमार गांव से बाहर काम करते हैं जबकि उनकी पत्नी अपना देवी गांव में रहकर घर संभालती थीं। जितेंद्र ने अपनी बेटी शिवानी की शादी छर्रा क्षेत्र के रहने वाले राहुल नामक युवक से तय की थी। दोनों परिवारों के बीच रस्में पूरी हो चुकी थीं और शादी का कार्ड भी छप चुका था।

हालांकि, शादी से चंद दिन पहले जितेंद्र की पत्नी अपना देवी और होने वाला दामाद राहुल घर से अचानक गायब हो गए। शुरू में परिजन को लगा कि महिला किसी रिश्तेदारी में गई होंगी, लेकिन जब राहुल भी लापता पाया गया, तब सच्चाई सामने आई। दोनों के साथ घर में रखे करीब 3.5 लाख रुपये नकद और लगभग 5 लाख रुपये के जेवरात भी गायब थे।

पीड़ित परिवार ने जब दोनों की कॉल डिटेल्स और बातचीत की जानकारी जुटाई, तो पता चला कि राहुल और अपना देवी घंटों फोन पर बातचीत करते थे। जितेंद्र कुमार ने अपनी शिकायत में बताया कि राहुल दिन के 24 घंटे में से लगभग 20-22 घंटे उनकी पत्नी से ही बात करता था, जबकि अपनी होने वाली पत्नी शिवानी से उसका ज्यादा संपर्क नहीं था। यह सब देखकर उन्हें पहले ही शक हुआ था, लेकिन अब स्थिति स्पष्ट हो चुकी है।

पीड़िता शिवानी ने बताया, “मेरी मां घर का सारा सामान लेकर हमें अकेला छोड़ गई। अब हमें उससे कोई मतलब नहीं, हम सिर्फ अपना सामान वापस चाहते हैं।”

गांव में यह घटना चर्चा का विषय बन गई है और लोग इस असामान्य रिश्ते और भावनात्मक धोखे को लेकर हैरान हैं। पुलिस ने मडराक थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है और मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है। पुलिस टीमें महिला और युवक की तलाश में जुटी हुई हैं।

यह मामला न केवल एक परिवार के लिए गहरे सदमे का कारण बना है, बल्कि सामाजिक और पारिवारिक मूल्यों पर भी सवाल खड़े करता है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है और जल्द ही इस प्रेम-कांड का पूरा सच सामने आने की उम्मीद है।


Spread the love