स्पा सेंटर कर रहे प्रदेश का माहौल खराब
पुलिस और प्रशासन की स्पा सेंटर में संयुक्त छापेमारी
मानव तस्करी की आशंका, आरोपियों पर मुकदमा
गोल्ड स्पा सेंटर में देह व्यापार करते छह लोग आये गिरफ्त में
हल्द्वानी। शनिवार को प्रशासन और पुलिस की टीम ने नैनीताल रोड स्थित गोल्ड स्पा केंद्र में छापा मारा। जहां से छह लोगों को देह व्यापार में पकड़ा है। पकड़े गए लोगों में तीन युवतियां नेपाल, दो युवक बाजपुर क्षेत्र के रहने वाले और एक युवक हल्द्वानी का हैं।
शनिवार देर शाम नायब तहसीलदार युगल किशोर पांडे और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट प्रभारी मंजू ज्याला के नेतृत्व में टीम ने नैनीताल रोड स्थित गोल्ड स्पा सेंटर में छापा मारा। स्पा सेंटर में तीन युवतियां व दो युवक आपत्तिजनक हालत में मिले। मौके से टीम ने छह लोगों को देह व्यापार के आरोप में गिरफ्तार किया है। पूछताछ में तीनों युवतियों ने अपना पता नेपाल बताया। जबकि दो युवक बाजपुर क्षेत्र के रहने वाले और एक हल्द्वानी का है। पुलिस स्पा मालिक से भी पूछताछ कर रही है। एक स्पा में छापे की खबर से आसपास के अन्य स्पा सेंटर के शटर गिर गए।
देर रात तक चली पूछताछ में स्पा सेंटर के अंदर ही एक महिला ने पुलिस को बताया कि वह सात दिन पहले स्पा सेंटर में आई है। दो अन्य भी एक-दो दिन पहले ही यहां पहुंची है। नेपाल से आई महिलाओं की मानव तस्करी की भी आशंका जताई जा रही है। पुलिस स्पा सेंटर के संचालक से भी पूछताछ कर रही थी। नायब तहसीलदार युगल किशोर पांडे ने बताया कि आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। कहा कि नेपाली महिलाएं खुद भारत आई या उन्हें लाया गया, इसकी भी जांच की जा रही है। साथ ही रजिस्टर व केंद्र के अंदर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालती रही।
