हल्द्वानी में पुलिस ने साइबर ठगी के मास्टरमाइंड को किया गिरफ्तार, सलाखों के पीछे 6 नटवरलाल
नैनीताल: साइबर ठगी के मामले में एसएसपी प्रहलाद मीणा की सफलता से पुलिस ने एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस गिरोह में शामिल छह शातिर ठगों को एसओजी और मुखानी पुलिस की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया। गिरोह के मास्टरमाइंड सहित अन्य सदस्य फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल करके विभिन्न बैंकों में खातें खुलवाते थे और उनका उपयोग धोखाधड़ी की राशि को इधर-उधर करने के लिए करते थे।
29 जनवरी 2025 को एसओजी प्रभारी संजीत राठौर को सूचना मिली कि कुछ लोग बाहरी राज्यों से हल्द्वानी आकर फर्जी आधार कार्ड बनाकर बैंकों में खाते खुलवा रहे हैं, जिनका इस्तेमाल साइबर ठगी में हो रहा है। सूचना के आधार पर एसएसपी प्रहलाद मीणा ने एसपी सिटी श्री प्रकाश चंद्र और सीओ सिटी श्री नितिन को गिरोह के पकड़ने के लिए टीम गठित करने का निर्देश दिया।
एसओजी प्रभारी संजीत राठौर और थानाध्यक्ष मुखानी विजय मेहता के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 29-30 जनवरी 2025 की रात को तारा कंपलेक्स, हल्द्वानी में छापेमारी की। यहां छह ठग एक कमरे में मौजूद पाए गए, जिनके पास से विभिन्न बैंकों के फॉर्म, आधार कार्ड, फर्जी उद्यम विभाग रजिस्ट्रेशन, एटीएम, चेकबुक और अन्य धोखाधड़ी से संबंधित सामग्री बरामद हुई।
गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे फर्जी आधार कार्ड बनाकर और अन्य प्रमाण पत्रों का उपयोग कर विभिन्न बैंकों में खाते खुलवाते थे। इन खातों का इस्तेमाल फिर ठगी की रकम को इधर-उधर करने के लिए किया जाता था। मास्टरमाइंड राघवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ रघू ने अपने गैंग के सदस्य रोहन खान का खाता बैंक ऑफ बड़ौदा, हल्द्वानी शाखा में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर खुलवाया था।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कई फर्जी दस्तावेज, मोबाइल फोन, सिम कार्ड, और अन्य सामग्री जब्त की।
गिरफ्तारी/बरामदगी-
1- मास्टर माइन्ड राघवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ रघु पुत्र वीरेंद्र कुमार सिंह निवासी देवरिया मीर थाना देवरिया जिला देवरिया उत्तर प्रदेश उम्र 29 वर्ष
बरामदगी- 04 फर्जी रबर स्टैम्प, पत्रकारिता स्तम्भ चेतना प्रेस कार्ड, 05 प्री एक्टिवेटेट सिम, इससे पूर्व खोले गये फर्जी खाते का लेन-देन विवरण धनराशि- 143000 रूपये अभियुक्त के अलग-अलग 06 खातों में, फर्जी उद्यम विभाग रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र, बैक ओपनिंग फार्म, धोखाधडी में प्रयुक्त 04 मोबाइल सिम सहित, अलग- अलग बैकों के एटीएम/डेविड कार्ड, 02 ब्लेैक चैक खाता धारक के विवरण रहित, 2000 नगद
2- लकी पुत्र विकी निवासी बदरूवन काशीराम कॉलोनी बांग्ला बाजार थाना आशियाना जिला लखनऊ उत्तर प्रदेश उम्र 23 वर्ष
बरामदगी- धोखाधड़ी में प्रयुक्त मोबाइल 02सिम सहित, आधार, पेन कार्ड
3- रोहन खान पुत्र समीर खान निवासी ग्राम राजीव गांधी नगर थाना कैंट सदर लखनऊ उत्तर प्रदेश मूल पता 12/13 हसखेरा पर काशीराम कॉलोनी मानक नगर लखनऊ उत्तर प्रदेश उम्र 22 वर्ष
बरामदगी- मूल व फर्जी आधार कार्ड, पेन कार्ड व मोबाइल 02सिम सहित, खाते खोलने की स्लिप
4- आकाश सिंह पुत्र संजय सिंह निवासी ग्राम राजीव गांधीनगर थाना कैंट सदर लखनऊ उत्तर प्रदेश उम्र 20 वर्ष
बरामदगी- मूल व फर्जी आधार कार्ड, पेन कार्ड व मोबाइल 02सिम सहित,
5- दीपक पुत्र श्याम बाबू निवासी विक्रमादित्य मार्ग मोहल्ला 06 मुख्यमंत्री आवास बदरियाबाद थाना गौतम पल्ली लखनऊ उत्तर प्रदेश मूल पता 82/1 ओसीएफ फैक्ट्री शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश उम्र 27 वर्ष
बरामदगी- मूल व फर्जी आधार कार्ड, पेन कार्ड व मोबाइल 02सिम सहित,
6- रॉकी पुत्र स्वर्गीय राजन निवासी बदरुख काशीराम कॉलोनी बांग्ला बाजार थाना आशियाना उत्तर प्रदेश मूल गेट नंबर 23 दिलकुश रेलवे क्रॉसिंग एमजी मार्ग लखनऊ उत्तर प्रदेश उम्र 43 वर्ष
बरामदगी- आधार कार्ड
एसएसपी नैनीताल ने पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु 2500/रूपये के पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा की है।
