कोहली बार फायरिंग केस का दूसरा शूटर गिरफ्तार, पूरे गिरोह की तस्वीर साफ
दमुवाढ़ूंगा और काठगोदाम क्षेत्र में बीती 9 नवम्बर की रात फैली दहशत का आखिरकार पुलिस ने पूरी तरह पटाक्षेप कर दिया है। कोहली बार में तमंचा लहराकर कर्मचारियों को मौत के घाट उतारने की नीयत से फायर करने वाले दूसरे आरोपी मनीष उर्फ मिंटू को भी पुलिस टीम ने दबोच लिया है।
घटना का खुलासा तब हुआ जब थाना काठगोदाम में वादी कृष्ण राम कोहली ने तहरीर दी कि दो अज्ञात दबंग रात में बार में घुसे और बिना किसी विवाद के सीधा फायरिंग कर फरार हो गए। मौके पर फैली अफरा–तफरी से लोग सिहर उठे थे।
तहरीर के आधार पर थाना काठगोदाम में एफआईआर नंबर 146/25 धारा 109(1) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत की गई। पुलिस ने तुरंत विशेष टीम गठित की और सुरागरसी–पतारसी की कड़ी में पहला आरोपी विरेंद्र सिंह बिष्ट पहले ही सलाखों के पीछे भेजा जा चुका था।
किंतु मामला यहां नहीं रुका…
घटना में शामिल दूसरा व सबसे अहम आरोपी—मनीष कुमार उर्फ मिंटू, निवासी हरिपुर गांगू, दमुवाढूंगा भी पुलिस के रडार में था। लगातार दबिश, मुखबिरों की सूचना और तकनीकी निगरानी के बाद आखिरकार पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया है।
सूत्रों की मानें तो आरोपी फायरिंग के बाद लगातार छिपता–भटकता रहा, लेकिन पुलिस की सख़्त नज़र से बच नहीं पाया। गिरफ्तारी के साथ ही इस पूरी फायरिंग गैंग की कड़ी पुलिस के हाथ लग गई है, जिससे आगे और खुलासों की उम्मीद जताई जा रही है।
