अरबो खरबों का मालिक, तहसील प्रशासन हल्द्वानी नहीं खोज पाया सम्पति
जारी वसूली आरसी लौटी वापिस
जिलाधिकारी के स्तर पर होगी आगे की कार्रवाई
हल्द्वानी। वनभूलपुरा हिंसा मामले में हल्द्वानी तहसील प्रशासन ने अब्दुल मलिक के घर में कुर्की के लिए नोटिस चस्पा करने के बाद वसूली की कार्रवाई से हाथ खींच लिए हैं। तहसील प्रशासन अब मलिक से वनभूलपूरा में हुई हिंसा के दौरान नगर निगम के नुकसान के 2.68 करोड़ की वसूली नहीं करेगा। क्योंकि पटवारी हल्द्वानी में मलिक की संपत्ति तलाश नहीं कर पाए हैं।
वनभूलपुरा क्षेत्र में बीती आठ फरवरी को हुई हिंसा के दौरान नगर निगम की संपत्ति को काफी नुकसान हुआ था। मामले में तत्कालीन नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने निगम की संपत्ति का आंकलन कर हिंसा के आरोपी अब्दुल मलिक से 2.44 करोड़ की वसूली किए जाने के लिए जिलाधिकारी नैनीताल वंदना सिंह को पत्र भेजा था।
डीएम के आदेश पर अपर जिलाधिकारी पीआर चौहान ने 2.44 करोड़ की वसूली के लिए आरसी जारी कर तहसीलदार हल्द्वानी को भेजा था। मामले में तहसीलदार हल्द्वानी सचिन कुमार की ओर से मलिक से रिकवरी के लिए कार्रवाई की गई।
जिसके तहत विगत 4 मार्च को रिकवरी चार्ज समेत 2.68 करोड़ की वसूली के लिए मलिक के वनभूलपुरा स्थित आवास पर रिकवरी व कुर्की के लिए नोटिस चस्पा किया था। रिकवरी के लिए तहसीलदार हल्द्वानी ने क्षेत्र के पटवारियों से मलिक की चल- अचल संपत्ति को लेकर रिपोर्ट भी मांगी थी, लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद तहसील प्रशासन हल्द्वानी में मलिक की कोई संपत्ति को नहीं खोज पाया।
इसके बाद गुरुवार को तहसीलदार ने मलिक से वसूली के लिए जारी आरसी को जिलाधिकारी को वापस लौटा दिया। तहसीलदार सचिन कुमार ने बताया कि गुरुवार को अब्दुल मलिक के लिए जारी वसूली आरसी जिलाधिकारी नैनीताल को वापस लौटा दी गई है। मामले में जिलाधिकारी के स्तर से आगे की कार्रवाई की जाएगी।
