Spread the love

अवैध शराब की तस्करी में टेंपो चालक गिरफ्तार, 07 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद

हल्द्वानी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर जनपद नैनीताल में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत शनिवार को एसओजी और काठगोदाम पुलिस को बड़ी सफलता मिली। पुलिस ने हाइडिल गेट, अंसारी कॉलोनी, बागजाल के पास चेकिंग के दौरान एक टेंपो (UK 04 TA 9333) से अवैध रूप से ले जाई जा रही 07 पेटी (84 बोतल) मैकडबल नंबर वन व्हिस्की बरामद की।

पुलिस ने मौके से टेंपो चालक मोहम्मद अजहर पुत्र मोहम्मद इकबाल, निवासी लाइन नंबर 7, आजाद नगर, बनभूलपुरा को गिरफ्तार कर लिया है। इस कार्रवाई का नेतृत्व एसओजी प्रभारी उपनिरीक्षक संजीत राठौड़ ने किया, जो पुलिस अधीक्षक नगर प्रकाश चंद्र और सीओ हल्द्वानी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में संचालित की गई। आरोपी के खिलाफ थाना काठगोदाम में उत्तराखंड आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की गई है।

बरामद शराब और टेंपो को पुलिस ने मौके पर ही सीज कर दिया है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जनपद में नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान आगे भी सख्ती से जारी रहेगा और आमजन से इसमें सहयोग की अपील की गई है।

Ask ChatGPT

Spread the love