Spread the love

हल्द्वानी नुमाईश में हुई घटना में पीडित का चेन लूटने वाला आरोपी आया हल्द्वानी पुलिस की गिरफ्त में

दि0-20.07.2024 को वादी श्री अजीत सिंह बगडवाल पुत्र टीकम सिंह बगडवाल नि0 रामड़ी छोटी निकट के0वी0एम0 स्कूल गांधी आश्रम मुखानी जिला नैनीताल द्वारा नुमाईस एम0बी0 इन्टर कालेज ग्राउण्ड में वाहन पार्किंग को लेकर हुये विवाद के दौरान नामजद/अज्ञात व्यक्तियों द्वारा धारदार हथियार से मारपीट व गाली गलौज के सम्बन्ध में दी गयी तहरीर के आधार पर कोतवाली हल्द्वानी पर एफ0आई0आर0 नं0 270/24 धारा 190/191(2)/ 191(3) /109/351(2)/351(3) /352 बी0एन0एस0 पंजीकृत किया गया।

मामले में श्री प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के कड़ी कार्यवाही में पुलिस द्वारा अब तक 05 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। उक्त घटना में वादी व उसके साथियों पर हमला करने एवं चैन लूटने वाले 01 फरार अभियुक्त को पुलिस टीम द्वारा दिनांक- 30/07/2024 को तरणताल हल्द्वानी से गिरफ्तार किया गया है एवं उसके कब्जे से घटना में पीडित की टूटी हुई चेन का हिस्सा बरामद किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त पूर्व में भी मारपीट के मामले में जेल जा चुका है।

गिरफ्तारी-

राजेश्वर अधिकारी उर्फ रोहित अधिकारी पुत्र मनोज सिंह अधिकारी निवासी आनन्दबाग तल्ला गोरखपुर थाना हल्द्वानी जनपद नैनीताल

बरामद माल– वादी के साथी लक्ष्मण सिंह के गले से लूटी हुई चेन का टुकडा


Spread the love