Spread the love

प्रेमी से फोन पर बात कर रही भाई ने ही अपनी बड़ी बहन का गला रेतकर की हत्या

मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

हरिद्वार। घर मे खून से लथपथ 24 वर्षीय युवती का शव मिलने से कस्बे मे हड़कंप मच गया, मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जानकारी जुटाई, तो पता चला प्रेम प्रसंग के चलते भाई ने ही अपनी बड़ी बहन का गला रेतकर हत्या की है। मौके से ही पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। और शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। फिलहाल फोरेंसिक टीम के साथ पुलिस तमाम पहलुओं की जांच पड़ताल करने में जुटी है।

मंगलौर कस्बे में पुलिस को सूचना मिली कि एक युवती की हत्या की गई है। हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी पुलिस फोर्स के मौके पर पहुँचे, जहा खून से लथपथ युवती के शव को कब्जे में लिया गया।

पुलिस के मुताबिक, रविवार रात दो बजे शाइस्ता अपने प्रेमी से मोबाइल पर बात कर रही थी, तभी अमन ने उसे पकड़ लिया था। इस दौरान दोनों के बीच काफी विवाद हुआ। बात इतनी बढ़ गई कि अमन ने गुस्से में शाइस्ता की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। सोमवार सुबह अमन ने मां को फोन कर घटना की जानकारी दी। इसके बाद मां और अन्य रिश्तेदार घर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।

फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया और सभी पहलुओं पर जांचपड़ताल में जुटी है। घटना की जानकारी लगने पर मंगलौर कस्बे में हड़कंप मचा हुआ है।


Spread the love