हल्द्वानी निवासी युवती की युवक के परिजनों ने की घर में घुसकर पिटाई, इंस्टाग्राम पर दोस्ती बनी युवती के लिए मुसीबत
हल्द्वानी: इंस्टाग्राम पर दोस्ती और बातचीत से नाराज होकर रामपुर के युवक के परिवारवाले हल्द्वानी पहुंचे और युवती पर आरोप लगाते हुए उसके घर में घुसकर उसे पीट डाला। यह घटना भोटिया पड़ाव क्षेत्र की है, जहां एक युवती अपने परिवार के साथ किराए के मकान में रह रही है। युवती मूल रूप से पिथौरागढ़ की रहने वाली है।
शिकायत में युवती ने बताया कि इंस्टाग्राम के जरिए उसकी दोस्ती रामपुर के एक युवक से हुई थी और दोनों के बीच बातचीत भी हो रही थी। यह जानकारी युवक के परिवारवालों को मिल गई, जिसके बाद उन्होंने गुस्से में आकर हल्द्वानी आकर युवती के घर का पता लगाया। यहां युवती पर आरोप लगाते हुए, युवक के परिजनों ने घर में घुसकर उसकी बुरी तरह से पिटाई कर दी।
उक्त मामले में पुलिस ने युवती की तहरीर पर रामपुर निवासी साक्षी, आरती, अमन और गौरव के खिलाफ मारपीट, धमकी देना, अपमान करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
