मामी से थे भांजे के संबंध,मामी से नाराज होने पर भांजे ने पांच वर्षीय बेटे का किया अपहरण, पुलिस ने लालकुआं में दबोचकर बचाया
हल्द्वानी: इंदिरानगर क्षेत्र में एक भांजे ने अपनी मामी से नाराज होकर उसके पांच वर्षीय बेटे का अपहरण कर लिया। पुलिस के मुताबिक, महिला और उसके भांजे के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध था । कुछ दिन तक एक साथ रहने के बाद अनबन हो गई, जिसके बाद महिला ने युवक को छोड़कर घर लौटने का फैसला किया। इससे नाराज भांजे ने बदला लेने के लिए मामी के बेटे का अपहरण कर लिया।
शनिवार को युवक ने टॉफी दिलाने के बहाने मासूम को अपने साथ ले लिया। जब बच्चा देर तक घर नहीं लौटा, तो महिला परेशान हो गई। कुछ समय बाद युवक का फोन आया, जिसमें उसने महिला को धमकी दी कि यदि वह अकेले नहीं आई, तो वह बच्चे की हत्या कर उसका शव नाली में फेंक देगा।
महिला ने तुरंत इस मामले की सूचना बनभूलपुरा थाने में दी। थाना प्रभारी नीरज सिंह भाकुनी के नेतृत्व में पुलिस ने महिला को युवक से मिलने के लिए भेजा और सादा कपड़ों में पुलिस की एक टीम को उसकी निगरानी में लगाया। जैसे ही युवक महिला से मिलने के लिए लालकुआं स्थित फ्लाईओवर पर पहुंचा, पुलिस ने उसे पकड़ लिया और मौके से ही मासूम को भी बरामद कर लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि बच्चा स्वस्थ है। आरोपी के खिलाफ हत्या की नीयत से अपहरण किए जाने की धारा में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
