रामनगर जंगल में मिला महाराष्ट्र युवक का कंकाल - Uttarakhand Crime Newsरामनगर जंगल में मिला महाराष्ट्र युवक का कंकाल - Uttarakhand Crime News
Spread the love

रामनगर जंगल में मिला युवक का कंकाल, महाराष्ट्र निवासी के रूप में हुई पहचान — डेढ़ साल से था लापता

रामनगर जंगल में सनसनी — महाराष्ट्र का युवक डेढ़ साल बाद कंकाल रूप में मिला

रामनगर (नैनीताल)। उत्तराखंड के रामनगर क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब टेढ़ा गांव के जंगल में एक नर कंकाल बरामद हुआ। जांच में मृतक की पहचान महाराष्ट्र निवासी प्रशांत सिल्के (21 वर्ष) के रूप में हुई है, जो डेढ़ वर्ष पहले लापता हुआ था।

घटनास्थल से मिले अहम सबूत

वन विभाग कर्मचारियों ने साल के पेड़ के नीचे हड्डियां और जबड़ा देखकर पुलिस को सूचना दी। कोतवाल सुशील कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अवशेषों को कब्जे में लिया।
छानबीन में एक क्षतिग्रस्त लैपटॉप, मोबाइल फोन, दो सिम कार्ड और मेमोरी चिप बरामद हुईं। जांच में मिले संपर्क नंबरों से पुलिस ने परिजनों से संपर्क किया, जिन्होंने शव की पहचान अहिल्या नगर, थाना अकुले (महाराष्ट्र) निवासी प्रशांत सिल्के के रूप में की।

परिजनों के अनुसार, प्रशांत दिल्ली में नौकरी की तलाश में निकला था और 31 जुलाई 2024 को थाना उद्योग विहार, गुरुग्राम (हरियाणा) में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। इसके बाद से ही उसका फोन बंद था।

पुलिस को पेड़ से जूते के फीते बंधे मिले, जिससे आत्महत्या की संभावना जताई जा रही है। हालांकि, पोस्टमॉर्टम और फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही सच्चाई सामने आएगी।
कोतवाल सुशील कुमार ने बताया कि “मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है, शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।”

यह घटना इलाके में जिज्ञासा और दहशत का विषय बनी हुई है। लोग जानना चाहते हैं कि डेढ़ साल से लापता युवक आखिर जंगल तक कैसे पहुंचा और उसकी मौत किन परिस्थितियों में हुई।

👉 यह भी पढ़ें: उत्तराखंड विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई

👉 संबंधित खबर:राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू हल्द्वानी पहुँचीं


Spread the love