हत्या की झूठी FIR दर्ज कराने वाली पत्नी ही निकली कातिल
कमलेश की शराब और मारपीट की आदत से परेशान थी पत्नी, रची खौफनाक साजिश
किच्छा। राजमिस्त्री कमलेश की हत्या की गुत्थी पुलिस ने मात्र 24 घंटे में सुलझा ली है। इस सनसनीखेज वारदात में खुलासा हुआ है कि उसकी पत्नी, साले और साढ़ू ने मिलकर गमछे से गला घोंटकर उसकी हत्या की थी। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त गमछा भी बरामद कर लिया है।
मृतक की पत्नी पिंकी देवी ने शुरुआत में पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की थी। उसने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था, लेकिन जब पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाया तो चौंकाने वाला सच सामने आया कि कमलेश की हत्या उसी की पत्नी ने अपने भाई और बहनोई के साथ मिलकर की थी। पूछताछ में पिंकी ने स्वीकार किया कि वह कमलेश की शराब की लत और मारपीट से तंग आ चुकी थी, जिससे मजबूर होकर उसने यह कदम उठाया।
कमलेश पुत्र बड़काई निवासी ग्राम उमरोली बहेटा, गोकुल हरदोई मूलरूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला था, लेकिन वह अपनी ससुराल किच्छा के धाथा फार्म में पत्नी और बच्चों के साथ रहता था। वह मजदूरी करता था और राजमिस्त्री का काम करता था। बीते 31 जुलाई को उसका शव घर के पीछे अमरूद के बाग से बरामद हुआ था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंटकर हत्या की पुष्टि हुई थी।
हत्या के बाद आरोपियों ने शव को रात लगभग 12.30 बजे बाग में छिपा दिया और यह झूठ फैलाया कि कमलेश रात 11 बजे शौच के लिए घर से बाहर गया था। अगले दिन तीनों आरोपी शव को वापस लाकर अंतिम संस्कार की तैयारी में जुटे थे, लेकिन तभी किसी व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और जांच शुरू हुई।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक धीरेन्द्र कुमार के निर्देशन में एक टीम गठित की, जिसमें एसएसआई राजेन्द्र प्रसाद, एसआई ओमप्रकाश नेगी, बसंत कुमार, जगदीश सिंह, कांस्टेबल देवराज सिंह, उमेश सिंह, यशपाल आर्या और हरीश मेहरा शामिल थे। पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास के लगभग 100 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और मृतक के परिजनों और आसपास के लोगों से गहन पूछताछ की।
पूछताछ के दौरान मृतक के ससुर मुनेश्वर लाल ने पुलिस को बताया कि कमलेश की हत्या उसकी पत्नी पिंकी देवी, साला गोविंद और साढ़ू प्रमोद कुमार ने गमछे से गला घोंट कर की थी। पुलिस ने शनिवार को तीनों आरोपियों को बरेली रोड पर उत्तराखंड बॉर्डर के पास स्थित राजपूत ढाबे के निकट से गिरफ्तार कर लिया। तीनों पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।
कमलेश का विवाह 15 वर्ष पूर्व पिंकी देवी से हुआ था। उनके दो बेटियां और एक दो वर्षीय बेटा है। पिंकी ने पुलिस को बताया कि कमलेश शराब का आदी था और आए दिन उसके साथ मारपीट व दुर्व्यवहार करता था। एक वर्ष पहले पिंकी अपने तीनों बच्चों को लेकर मायके चली गई थी। लगभग 15 दिन पूर्व कमलेश भी ससुराल आ गया और मजदूरी करने लगा। 30 जुलाई की रात उसने फिर से पिंकी से मारपीट की, जिसके बाद पिंकी ने अपने भाई और बहनोई के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी।
