Spread the love

हल्द्वानी में लिफाफा गैंग का भंडाफोड़: गैंग लीडर समेत तीन गिरफ्तार, लूटा गया सामान बरामद

हल्द्वानी, 2 जुलाई 2025 हल्द्वानी रोडवेज स्टेशन के पास हुई लूट की घटना का नैनीताल पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। लूट की वारदात को अंजाम देने वाले कुख्यात “लिफाफा गैंग” के सरगना समेत तीन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से नकदी, कपड़े से भरा बैग, घटना में प्रयुक्त कार और लिफाफे बरामद किए गए हैं।

1 जुलाई 2025 को छेदा लाल पुत्र स्वर्गीय बलदेव प्रसाद, निवासी रंजीत सिंह कॉलोनी, थाना सुनगढ़ी, पीलीभीत (उत्तर प्रदेश) ने हल्द्वानी थाना में लिखित तहरीर दी कि एक अज्ञात कार (UP32LN 2205) में सवार व्यक्तियों ने उसके साथ लूटपाट की है। मामले की गंभीरता को देखते हुए हल्द्वानी कोतवाली में एफआईआर संख्या 208/2025, धारा 309(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए। उनके निर्देशन में पुलिस अधीक्षक नगर प्रकाश चंद्र, क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में तथा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार यादव के नेतृत्व में एक संयुक्त पुलिस व एसओजी टीम गठित की गई।
पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मुखबिरों की सहायता से आरोपियों की तलाश शुरू की। 1 जुलाई को मुक्त विश्वविद्यालय के पास जंगल क्षेत्र से तीनों आरोपियों को वाहन सहित धर दबोचा गया।

गिरफ्तार आरोपी 

  1. राम कृपाल पुत्र रामांतार (39 वर्ष), निवासी मोहल्ला गदियाना, थाना सदर बाजार, शाहजहांपुर, उ.प्र. (गैंग लीडर)
  2. संतराम पुत्र तुलसीराम (28 वर्ष), निवासी ग्राम नाचोला, थाना निगोही, शाहजहांपुर, उ.प्र.
  3. श्रीनाथ उर्फ चीराम पुत्र राम गोपाल (66 वर्ष), निवासी मोहल्ला गदियाना, थाना सदर बाजार, शाहजहांपुर, उ.प्र.

बरामद सामान

  • ₹6,740 नकद
  • नीले रंग का “DIESELI” ब्रांड कपड़ों से भरा बैग
  • लूट में प्रयुक्त कार संख्या UP32LN 2205
  • कई संदिग्ध लिफाफे

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने कबूला कि वे सीधे-सादे यात्रियों को चेकिंग का डर दिखाकर उनके पैसे लिफाफों में डलवाते हैं और फिर मौका देखकर लिफाफा बदलकर ठगी करते हैं। यदि कोई विरोध करता है, तो उससे जबरन बैग या अन्य सामान छीन लिया जाता है। इसी तरह की वारदात हल्द्वानी में भी अंजाम दी गई थी।

फिलहाल तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है और पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है।


Spread the love