गुस्से में किया हमला, बहन की शिकायत पर जीजा को उतारा मौत के घाट
कूड़ा बीनने वाले की हत्या, पत्नी के भाइयों ने लिया ‘इंसाफ’ अपने हाथ में
हल्द्वानी। वनभूलपुरा क्षेत्र में सोमवार रात एक पारिवारिक विवाद ने भयावह रूप ले लिया, जब पत्नी से हुए झगड़े के बाद तीन भाइयों ने अपने जीजा की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान 27 वर्षीय अमरीका पुत्र मोतियार गफूर, निवासी दरियाबाग, बाराबंकी (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है, जो इन दिनों अपनी पत्नी और बच्चों के साथ गफूर बस्ती, हल्द्वानी में रह रहा था।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, अमरीका कूड़ा बीनने का कार्य करता था। सोमवार रात उसका अपनी पत्नी आशा से किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद उसने गुस्से में पत्नी के साथ मारपीट कर दी। आशा ने यह बात अपने तीन भाइयों को बताई, जो देर रात करीब 11 बजे अमरीका के घर पहुंचे और बिना कुछ सुने उस पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।
अचानक हुए हमले में अमरीका गंभीर रूप से घायल हो गया। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे। घायल अमरीका किसी तरह अपनी मौसी मुरैली के घर, राजपुरा पहुंचा और वहां रात गुजारी। मंगलवार सुबह उसकी तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे बेस अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने बताया कि तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है और मृतक की मौसी की मौखिक शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। तहरीर प्राप्त होते ही विधिक कार्रवाई की जाएगी। पोस्टमॉर्टम के बाद शव को मृतक के परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।
