Spread the love

देहरादून में खतरनाक ड्राइविंग पर परिवहन विभाग का सख्त एक्शन, डीएल होगा निरस्त

देहरादून: खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वालों के खिलाफ अब परिवहन विभाग कड़ी कार्रवाई करने जा रहा है। यदि कोई चालक शराब पीकर वाहन चलाता पकड़ा जाता है, तो उसका ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) तुरंत निरस्त कर दिया जाएगा।

आरटीओ (प्रवर्तन) शैलेश तिवारी ने बताया कि ओवरस्पीड, रैश ड्राइविंग, मोबाइल पर बात करते हुए गाड़ी चलाना या रेड लाइट क्रॉस करने जैसे मामलों पर भी सख्त कदम उठाए जाएंगे।

शैलेश तिवारी ने बताया कि पहली बार यदि गलती करते हुए पाया जाता है तो वाहन चालक का डीएल सस्पेंड होगा, लेकिन अगर चालक ने दोबारा ऐसी गलती की, तो उसका लाइसेंस स्थायी रूप से निरस्त कर दिया जाएगा। इस संबंध में आरटीओ तिवारी ने कहा कि अब तक कई चालकों के डीएल जब्त कर 3 महीने के लिए सस्पेंड किए जा चुके हैं।

2024 में खतरनाक ड्राइविंग के चलते 6761 वाहनों के चालान किए गए थे, लेकिन इसके बावजूद कुछ चालक अपनी आदतों में सुधार नहीं कर रहे हैं। इसलिए अब और भी कड़े कदम उठाए जाएंगे।

शैलेश तिवारी ने यह भी स्पष्ट किया कि नशे में गाड़ी चलाने वाले चालकों के खिलाफ अब सख्त कार्रवाई की जाएगी, और उनका ड्राइविंग लाइसेंस पहली बार में ही निरस्त कर दिया जाएगा।


Spread the love