Spread the love

गैस सिलेंडरों से अवैध रिफिलिंग कर उपभोक्ताओं की जेब पर डाका डालने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

हल्द्वानी।हल्द्वानी क्षेत्र में अवैध गैस रिफिलिंग की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों को इस प्रकार की गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।

इसी क्रम में एसपी सिटी हल्द्वानी श्री प्रकाश चंद्र के मार्गदर्शन एवं सीओ सिटी श्री नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में, थानाध्यक्ष बनभूलपुरा श्री नीरज भाकुनी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा अवैध गैस रिफिलिंग के खिलाफ छापेमारी की गई।

पहली कार्रवाई:
उप निरीक्षक मनोज यादव के नेतृत्व में की गई छापेमारी के दौरान जमशेद पुत्र मजीद, निवासी लाइन नंबर 7, बिलाली मस्जिद, लाइन नंबर 8 के पास, को अवैध रूप से गैस सिलेंडरों की रिफिलिंग करते हुए पकड़ा गया। मौके से 6 गैस सिलेंडर, रिफिलिंग मोटर, वेट मशीन एवं अन्य उपकरण बरामद किए गए।

दूसरी कार्रवाई:
एक अन्य कार्रवाई में उप निरीक्षक जगवीर सिंह द्वारा आमिर उर्फ शाहरुख पुत्र मोहम्मद रशीद, निवासी लाइन नंबर 6, थाना बनभूलपुरा, को उसके घर से टेंपो संख्या UK04 TA 9164 में अवैध रूप से गैस रिफिलिंग करते हुए पकड़ा गया। उसके कब्जे से गैस सिलेंडर, इलेक्ट्रिक कांटा एवं रिफिलिंग मोटर बरामद की गई। मौके पर पूर्ति विभाग के अधिकारियों को बुलाकर विधिक कार्यवाही करवाई गई। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।


Spread the love