Spread the love

फर्जी सोना गिरवी रखकर गोल्ड लोन लेने वाले गिरोह का पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार

नैनीताल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 111 ग्राम नकली सोना बरामद

नैनीताल, 28 मई 2025 – जनपद नैनीताल में बैंकों से फर्जी तरीके से गोल्ड लोन लेने वाले एक संगठित गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों द्वारा बैंकों में नकली सोना गिरवी रखकर लाखों रुपये का लोन लेने का मामला सामने आया है।

वर्ष 2024-25 में हल्द्वानी, बनभूलपुरा और मुखानी क्षेत्रान्तर्गत स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा और केनरा बैंक में गोल्ड लोन के लिए गिरवी रखे गए आभूषणों के नकली पाए जाने पर संबंधित बैंकों द्वारा एफआईआर दर्ज कराई गई थी। मामलों की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा ने पुलिस अधीक्षक नगर श्री प्रकाश चन्द्र एवं पुलिस उपाधीक्षक श्री नितिन लोहनी के नेतृत्व में एक संयुक्त टीम गठित कर जांच के निर्देश दिए थे।

इसी क्रम में 28 मई को प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी श्री राजेश कुमार यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क, नैनीताल रोड से दो अभियुक्त – अभिषेक सिंह नेगी उर्फ “अक्कू” एवं पवन सिंह फर्सवाण को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से 111 ग्राम वजनी नकली सोने की चूड़ियां बरामद की गईं, जिन पर नकली होलोग्राम भी अंकित थे। परीक्षण के बाद आभूषणों के नकली होने की पुष्टि हुई।

गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि उनका एक संगठित गिरोह है, जिसमें अल्मोड़ा और दिल्ली के कई लोग शामिल हैं। यह गिरोह दिल्ली से बेहद सस्ते दामों में नकली सोना मंगवाकर उस पर नकली हॉलमार्क लगवाता है और फिर उसे बैंकों में गिरवी रखकर गोल्ड लोन प्राप्त करता है। नकली सोने की गुणवत्ता की सही से जांच न होने की स्थिति में बैंक धोखा खा जाते हैं और गिरोह आसानी से लाखों रुपये लोन के रूप में हड़प लेता है। प्राप्त राशि को आपस में बांट लिया जाता है।

अभियुक्त अभिषेक सिंह नेगी पर पहले से ही विभिन्न बैंकों से 60-70 लाख रुपये के प्रॉपर्टी, व्हीकल और गोल्ड लोन लिए जाने की जानकारी भी प्रकाश में आई है, जिसकी जांच जारी है।

गिरफ्तार अभियुक्तों की जानकारी:

  1. अभिषेक सिंह नेगी उर्फ “अक्कू”
    पुत्र श्री केसर सिंह, निवासी ग्राम बसौली, पोस्ट भैसोली, थाना सोमेश्वर, जिला अल्मोड़ा (उम्र 37 वर्ष)

  2. पवन सिंह फर्सवाण
    पुत्र श्री दरवान सिंह फर्सवाण, निवासी ग्राम व पोस्ट लीली, थाना कपकोट, जिला बागेश्वर (उम्र 24 वर्ष)

संदिग्ध सहयोगियों की जानकारी:
अल्मोड़ा और दिल्ली के कुछ अन्य संदिग्धों की संलिप्तता की जांच की जा रही है।

इस मामले से संबंधित हल्द्वानी, बनभूलपुरा और मुखानी थानों में पहले से ही 6 मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें अजहर वारसी, जोया अहमद, तरुण भारद्वाज, हरजिन्दर नरूला और मोहम्मद फिरोज नामजद आरोपी हैं। इनसे भी गिरफ्तार अभियुक्तों के माध्यम से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इन मामलों में संबंधित बैंकों द्वारा सोने की गुणवत्ता जांचने की प्रक्रिया क्या रही और क्या इसमें किसी बैंक कर्मचारी की संलिप्तता रही है।

बरामदगी:

  • कुल 08 नकली चूड़ियां, कुल वजन लगभग 111 ग्राम, जिन पर कूटरचित हॉलमार्क अंकित हैं।

एसएसपी नैनीताल द्वारा गिरफ्तारी टीम को 2,500 रुपये की नकद पुरस्कार राशि देने की घोषणा की गई है।


Spread the love