Spread the love

रुड़की में नाबालिग से गैंगरेप: दो आरोपी गिरफ्तार, चाकू की नोक पर दिया वारदात को अंजाम

रुड़की की गंगनहर कोतवाली पुलिस ने एक सनसनीखेज मामले का खुलासा करते हुए दो ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने एक नाबालिग किशोरी के साथ गैंगरेप किया था। पुलिस ने यह कार्रवाई सालियर गाँव के पास की और दोनों आरोपियों को धर दबोचा।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, क्षेत्र के एक व्यक्ति ने थाने में तहरीर दर्ज कराई थी। अपनी शिकायत में उन्होंने बताया कि सालियर गाँव के रहने वाले दो व्यक्तियों ने उनकी नाबालिग बेटी को चाकू की नोक पर बंधक बनाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। शिकायत में यह भी कहा गया है कि इस घिनौनी वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने नाबालिग पीड़िता को जान से मारने की धमकी भी दी थी, जिससे वह बुरी तरह से डर गई थी।

मामले की गंभीरता को समझते हुए गंगनहर कोतवाली पुलिस ने तत्काल प्रभाव से संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सालियर गाँव के आसपास दबिश दी और आखिरकार दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।

पुलिस अब इन दोनों गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर रही है, जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया जाएगा।

 


Spread the love