लड़की को लेकर दो मित्रो में जंग, किया ब्लेड से वार, हालत गंभीर
पन्तनगर (नैनीताल)- जी बी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विद्यालय में एमएससी द्वितीय वर्ष के दो छात्र आपस में एक लड़की के लिए ऐसे दुश्मन बने की एक ने दूसरे पर ब्लेड से वार कर दिया। छात्र के 21 टाके आए जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जी बी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विद्यालय में एमएससी द्वितीय वर्ष के दो छात्र मित्र है और छात्रावास के चितरंजन भवन 1 में रहते है। कुछ समय पूर्व दोनो में एक छात्रा को लेकर कुछ विवाद हो गया। आज झारखंड निवासी आभास मयंक ने पिथौरागढ़ निवासी पियूष के गले पर सेविंग ब्लेड से वार कर दिया। साथी छात्रों ने इसकी जानकारी अपने उच्च अधिकारियों को दी। जिसके बाद छात्र को तुरंत विश्व विद्यालय अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसको हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। छात्र के गले में 21 टाके आए है। अभी तक पुलिस को किसी भी प्रकार की कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है।