Spread the love

ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान में बड़ी सफलता, 7 किलो अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

देहरादून/उधम सिंह नगर। उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे “ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान” के तहत बड़ी कामयाबी हासिल की है। एसटीएफ ने थाना पुलभट्टा पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड की सीमा से दो अंतरराज्यीय तस्करों को दबोच लिया। उनके कब्जे से 7.042 किलोग्राम अफीम बरामद की गई है। यह राज्य में अब तक की सबसे बड़ी अफीम बरामदगी में से एक मानी जा रही है।

कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसटीएफ) नवनीत सिंह भुल्लर के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक स्वप्न किशोर सिंह और पुलिस उपाधीक्षक आर.बी. चमोली की अगुवाई में की गई। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बरेली निवासी चमन प्रकाश (30) और बदायूं निवासी महावीर (18) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों से अफीम के अलावा एक मोटरसाइकिल (UP25DH 8395) भी जब्त की।

एसटीएफ के अनुसार, चमन प्रकाश के खिलाफ हत्या, लूट और एनडीपीएस एक्ट समेत सात मुकदमे दर्ज हैं, जबकि महावीर पर भी एनडीपीएस एक्ट के दो मामले चल रहे हैं। दोनों हाल ही में बरेली जेल से जमानत पर छूटे थे और अफीम सप्लाई करने उत्तराखंड पहुंचे थे। पूछताछ में आरोपियों ने कबूला कि वे लंबे समय से उत्तर प्रदेश से अफीम लाकर उधम सिंह नगर और अन्य जिलों में सप्लाई कर रहे थे।

पुलिस ने बताया कि इस तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस सफल ऑपरेशन में मुख्य आरक्षी गोविंद सिंह की विशेष भूमिका रही, जबकि कार्रवाई में एसटीएफ निरीक्षक एम.पी. सिंह, उपनिरीक्षक के.जी. मठपाल और थाना पुलभट्टा एसओ प्रदीप मिश्रा की टीम भी शामिल रही।


Spread the love