उड़ीसा से लाते थे गांजा, उत्तराखंड के युवाओं को बेचते थे नशा
कार की डिग्गी में बना रखा था खास चेम्बर, कोर्ट फाइलों से करता था छलावा
रुद्रपुर (ऊधम सिंह नगर): जनपद ऊधम सिंह नगर में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) और कोतवाली रुद्रपुर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में दो शातिर गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए तस्करों के कब्जे से 47.570 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत 10 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान दीपांकर विश्वाश, पुत्र दिलीप विश्वाश, निवासी कंचनतारा, रबीन्द्र नगर, रुद्रपुर, उम्र 28 वर्ष, घनश्याम, पुत्र हेत लाल, निवासी ग्राम पेहरा, थाना हथीन, जिला पलवल (हरियाणा), उम्र 43 वर्ष के रूप में हुई है। पुलिस ने इन्हें 20 मई को रुद्रपुर के खुशी इन्क्लेव भूरारानी क्षेत्र में चेकिंग के दौरान कार Hyundai i10 (HR-51-AP-3478) से गांजा तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया।
पुलिस जांच में सामने आया कि दोनों तस्कर अपने एक अन्य साथी रमेश साहनी उर्फ पेंटर के साथ मिलकर उड़ीसा के मलखानगिरी से गांजा लाकर रुद्रपुर और उसके आसपास के इलाकों में महंगे दामों में बेचते थे।
गिरफ्तार आरोपी घनश्याम पेशे से वकील नहीं है, लेकिन तस्करी के दौरान वह वकील की पोशाक पहनकर और कार में फर्जी कोर्ट फाइलें रखकर चेकिंग से बचने की कोशिश करता था। कार की डिग्गी में विशेष रूप से एक गुप्त चेम्बर बनाकर गांजे को छिपाया जाता था।
तीसरा आरोपी रमेश साहनी उर्फ पेंटर इस गिरोह में फंडिंग करता था और स्थानीय स्तर पर गांजा बेचने का काम देखता था। गिरफ्तारी के समय वह ग्राहक लेने के लिए गया हुआ था और फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।
एसएसपी ऊधम सिंह नगर मणिकांत मिश्रा ने सभी थाना प्रभारियों को नशा और तस्करी के विरुद्ध सख्त अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। इसी कड़ी में यह संयुक्त कार्यवाही की गई। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और उन्हें न्यायालय में पेश कर दिया गया है। साथ ही, फरार आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
