Spread the love

सम्मोहन कर देशभर में ठगी करने वाले दो शातिर ठग गिरफ्तार

हरियाणा और उत्तराखंड पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में छह अन्य लोग भी हिरासत में

गदरपुर (उधम सिंह नगर) – सम्मोहन (हिप्नोटिज्म) की कला का इस्तेमाल कर देश के विभिन्न हिस्सों में ठगी की वारदातों को अंजाम देने वाले दो अंतर्राज्यीय ठगों को हरियाणा और उत्तराखंड पुलिस की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई गदरपुर थाना क्षेत्र के ठंडानाला, गूलरभोज इलाके में की गई।

हरियाणा पुलिस की सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई, जिसमें उत्तराखंड के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर एक विशेष संयुक्त टीम गठित की गई थी। इस टीम ने ठंडानाला क्षेत्र में छापेमारी कर सैफ अली और शहजाद मोहम्मद नामक दो वांछित ठगों को पकड़ा।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सैफ अली उर्फ सैफू खान उर्फ सैफुद्दीन, पुत्र मौहमुद्दीन उर्फ मो बिन अली और शहजाद मोहम्मद, पुत्र खुशी मोहम्मद के रूप में हुई है। दोनों ठग ठंडानाला, थाना गदरपुर के निवासी हैं।

पुलिस को आरोपियों के पास से यूके 06 एएफ 9325, यूके 06 बीजे 7732 सहित कुल पांच मोटरसाइकिलें मिलीं। जब इन बाइकों के स्वामियों से पूछताछ की गई, तो कोई भी संतोषजनक उत्तर नहीं दे सका।

एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि आरोपी सम्मोहन के माध्यम से लोगों को वश में कर उनके गहने, पैसे और कीमती सामान ठग लेते थे। ये लोग एक राज्य में अपराध कर ठंडानाला वापस लौट आते और खानाबदोश की तरह जीवन बिताते।

पुलिस की कार्रवाई के दौरान, स्थानीय महिलाओं और परिजनों ने गिरफ्तारी का विरोध किया, जिससे कार्रवाई में बाधा उत्पन्न हुई। इस पर पुलिस ने अख्तर अली, लियाकत अली (निवासी असीलपुर), खुशी मोहम्मद, और आसिफ (निवासी मेरठ) सहित कुल छह लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है।

एसएसपी के अनुसार, ठंडानाला गांव में रहने वाले इस खानाबदोश समुदाय के करीब 45 लोगों पर देशभर में अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। ये सभी ठगी के लिए सम्मोहन, भ्रम और चालाकी का सहारा लेते हैं, और खास तौर पर महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों को निशाना बनाते हैं।


Spread the love