मंदबुद्धि किशोरी से पड़ोसी युवक ने किया दुष्कर्म
किशोरी 5 महीने की गर्भवती
पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज
उत्तराखंड के उधम सिंह नगर के रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के शादीशुदा व्यक्ति ने पड़ोस में रह रही मंदबुद्धि किशोरी के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है । किशोरी के गर्भवती होने पर पीड़िता की मां ने पुलिस को तहरीर दी। इसके आधार पर 376 और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। एक शादीशुदा युवक ने पड़ोस में रह रही मानसिक रूप से बिमार किशोरी को अपनी हवस का शिकार बनाया। इसका पता परिजनों को तब लगा जब किशोरी तबियत बिगड़ी और परिजन अस्पताल ले गए तो 5 महीने की गर्भवती होने की पुष्टि हुई। परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई।
परिजनों ने पुलिस को बताया कि वह रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र में डेढ़ साल से परिवार के साथ किराये के मकान में रह रहे है और मूल रूप से बिहार निवासी है। पड़ोस में रहने वाला शादीशुदा युवक उसकी 14 साल की बेटी को डरा धमकाकर काफी समय से दुष्कर्म कर रहा है। परिजनों ने बताया कि बेटी की तबियत बिगड़ी तो उसको इस मामले की जानकारी हुई है, उसकी बेटी 5 महीने गर्भवती हैं। आरोपी कपड़े का व्यापारी है। और पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है। पुलिस ने मामले में पीड़िता की मां की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया गया कि घटना सामने आने के बाद तत्काल पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है और मुकदमे की जांच शुरू कर दी है। पीड़िता की आयु और मानसिक संबंधित विवेचना की जा रही है।