देहरादून: ज्वेलरी शॉप से चोरी के बाद बेकाबू हुई महिला, महिला दारोगा के बाल नोच डाले
देहरादून में हाई वोल्टेज ड्रामा, नशे में महिला ने ज्वेलरी चोरी कर मचाया हंगामा
देहरादून। शहर के प्रमुख व्यावसायिक क्षेत्र पलटन बाजार में बुधवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक महिला को दुकानदारों ने चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। महिला नशे की हालत में थी और चोरी करने के बाद मौके पर जमकर हंगामा किया। पुलिस को मौके पर बुलाना पड़ा, लेकिन महिला ने महिला पुलिस कर्मियों पर भी हाथ छोड़ दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महिला ने पहले एक दुकान से मूर्ति चुराई और फिर झब्बावाला ज्वेलर्स की दुकान में पहुंचकर दो अंगूठियां चोरी कर लीं। दुकानदारों को उसकी हरकतें संदिग्ध लगीं, जिसके बाद उन्होंने उसे रोका और पूछताछ की। महिला ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया और विरोध पर आक्रामक हो गई।
सूचना मिलने पर कोतवाली नगर से महिला पुलिसकर्मियों सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जैसे ही महिला पुलिसकर्मी ने उसे काबू करने की कोशिश की, महिला ने महिला दारोगा के बाल पकड़ लिए और मारपीट करने लगी। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद उसे काबू में किया और तलाशी ली गई, जिसमें उसके पास से दो अंगूठियां बरामद हुईं।
पूछताछ में महिला ने अपने बेटे के बीमार होने का हवाला देते हुए खुद को निर्दोष साबित करने की कोशिश की। लेकिन दुकानदारों के बयान और घटनास्थल से मिले सबूतों के आधार पर महिला के खिलाफ चोरी और पुलिस पर हमला करने की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि महिला के नशे की हालत की पुष्टि मेडिकल जांच के बाद की जाएगी और मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
