Spread the love

उत्तराखंड: 435 किलो गांजा, एक तस्कर और STF की घेराबंदी — पुलभट्टा से नशा रैकेट का भंडाफोड़

रुद्रपुर (उधमसिंह नगर)। उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स (STF) और पुलभट्टा थाना पुलिस ने संयुक्त अभियान में नशे की तस्करी का बड़ा खुलासा किया है। टीम ने कार्रवाई करते हुए झारखंड से लाई जा रही करीब 435 किलो गांजे की खेप बरामद की है, जिसकी बाज़ार में कीमत एक करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है। पुलिस ने मौके से एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है।

एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने प्रेस वार्ता में जानकारी दी कि STF को झारखंड से गांजा सप्लाई की बड़ी खेप उत्तराखंड लाए जाने की गोपनीय सूचना मिली थी। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलभट्टा थाना क्षेत्र, जो कि उत्तर प्रदेश की सीमा से सटा हुआ है, वहाँ घेराबंदी की गई।

इस दौरान STF और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने एक कंटेनर वाहन को रोककर तलाशी ली, जिसमें भारी मात्रा में गांजा छुपाया गया था। वाहन चालक को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान राजू पुत्र रहमत अली, निवासी ग्राम वेलवा, थाना फरधान, जनपद लखीमपुर खीरी (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। पूछताछ में राजू ने बताया कि वह झारखंड से यह गांजा लेकर बाजपुर क्षेत्र में सप्लाई करने जा रहा था। पुलिस के अनुसार आरोपी लंबे समय से बाजपुर और केलाखेड़ा क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी में सक्रिय था।

पूरे मामले में पुलभट्टा थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। एसएसपी मिश्रा ने बताया कि यह बरामदगी अब तक की सबसे बड़ी बरामदगियों में से एक है और तस्करी के नेटवर्क को तोड़ने के लिए आगे भी सघन अभियान चलाए जाएंगे।

 


Spread the love