रामनगर में वाहन चोरी का खुलासा: 18 मोटरसाइकिलें बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार
रामनगर, 28 मई 2025 –जनपद नैनीताल की कोतवाली रामनगर क्षेत्र में हुई वाहन चोरियों के मामलों का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की 18 मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। इन वाहनों की अनुमानित कीमत करीब 20 लाख रुपये आंकी गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रामनगर क्षेत्र में वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं को लेकर वादीगण – नईम, हरी सिंह, मोहन कुमार, सईद, जितेन्द्र मोहन नेगी और सद्दाम द्वारा कोतवाली रामनगर में एफआईआर संख्या 130/25, 175/25, 176/25, 177/25, 178/25 और 184/25 धारा 303(2) बीएनएस के अंतर्गत मुकदमे दर्ज कराए गए थे। इसके अतिरिक्त थाना मुखानी में एफआईआर संख्या 34/25 तथा थाना कालाढुंगी में एफआईआर संख्या 65/25 के तहत भी वाहन चोरी के मामले पंजीकृत किए गए।
मामलों की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा ने पुलिस अधीक्षक नगर श्री प्रकाश चंद्र के पर्यवेक्षण में एक विशेष जांच टीम गठित करने के निर्देश दिए। इसके तहत सीओ रामनगर श्री सुमित पांडे और प्रभारी निरीक्षक श्री अरुण कुमार सैनी के निर्देशन में वरिष्ठ उपनिरीक्षक मनोज नयाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जांच शुरू की।
टीम ने रामनगर क्षेत्र में लगे 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन किया, जिसमें कुछ संदिग्ध व्यक्तियों को चोरी की मोटरसाइकिलों के साथ जाते हुए देखा गया। इसके पश्चात गुप्त सूचना और मुखबिर की मदद से 28 मई को ज्वालावन क्षेत्र, छोई के पास से एक संदिग्ध युवक को एक बुलेट मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान:
अमनदीप सिंह उर्फ अमन उर्फ वीरू पुत्र स्व. रेशम सिंह, निवासी – कोसी नदी किनारे, ग्राम गोबरा, थाना बाजपुर, जिला ऊधम सिंह नगर।
पूछताछ में अभियुक्त ने खुलासा किया कि वह अपने साथियों – आकाश, दीपक, राजवीर सिंह उर्फ राजू और विजय के साथ मिलकर रामनगर, काशीपुर, मुरादाबाद और ठाकुरद्वारा सहित अन्य क्षेत्रों से मोटरसाइकिलें चुराता था। चोरी की गई मोटरसाइकिलों को वह लोग ज्वालावन, छोई क्षेत्र के जंगल में झाड़ियों में छिपा देते थे।पुलिस ने अभियुक्त की निशानदेही पर ज्वालावन क्षेत्र से कुल 18 मोटरसाइकिलें बरामद कीं, जिनमें अधिकांश हीरो स्प्लेंडर प्लस हैं, साथ ही दो रॉयल एनफील्ड बुलेट भी शामिल हैं। सभी वाहन बिना नंबर प्लेट के थे, जिनके इंजन और चेचिस नंबर पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज किए गए हैं।
बरामदगी का अनुमानित मूल्य: लगभग ₹20 लाख
पुलिस द्वारा चोरी के सभी मामलों में फरार अन्य अभियुक्तों की तलाश और जांच की जा रही है। गिरोह के नेटवर्क, चोरी के तरीकों और खरीदारों की जानकारी जुटाने के लिए पूछताछ जारी है।
