हरिद्वार– हरिद्वार में हर की पौड़ी पर बैठे युवक और हिंदू लड़की के बदसलूकी का एक वीडियो वायरल हो रहा है कुछ लोगों ने जमकर युवक की पिटाई की और यही नहीं युवक को नीचे बैठाकर नाई को बुलाकर उसका सर भी मुंडा दिया गया उसके साथ आए एक अन्य युवक-युवती को भी पकड़ कर पूछताछ कर रहे हैं युवक काशीपुर और लड़की बिजनौर की बताई जा रही है पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है विडिओ में युवती उन लोगो से युवक को चोर देने की गुहार लगाती दिख रही है